Aditya Birla से Gold Loan कैसे ले ? – Aditya Birla se Gold Loan Kaise Le | Aditya Birla Gold Loan Apply

Aditya Birla se Gold loan कैसे लें ?

आदित्य बिरला से संबंधित अगर कोई फाइनेंसियल हेल्प लेना चाहते हैं तो आप पर आदित्य बिरला से पर्सनल लोन , गोल्ड लोन , एग्रीकल्चर गोल्ड लोन किस प्रकार से फाइनेंशियल हेल्प कर सकते हैं। आदित्य बिरला एक ऐसी संस्था है जो कि अपने कस्टमर्स को फाइनेंसियल सहायता प्रदान करते हैं जिसमें से आवेदक फाइनेंसियल हेल्प लेकर अपनी समस्याओं को दूर कर सकता है और जब आपके पास पर्याप्त धन हो जाए तो वह उस दिए गए लोन को इंटरेस्ट रेट के साथ वापस कर सकता।

अगर आपको इस प्रकार की कोई भी इंफॉर्मेशन चाहिए तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को चुना है। Aditya Birla se Gold Loan Kaise Le , Aditya Birla Gold Loan Interest Rate , Aditya Birla Loan Eligibility Criteria , Aditya Birla Gold Loan Required Documents , Aditya Birla Gold Loan Online Apply आज से इस आर्टिकल में हम आवेदक को बताएंगे कि आदित्य बिरला अपने कस्टमर्स को किस प्रकार से गोल्ड लोन देकर समस्याओं को दूर करती है। समस्याओं को दूर करती है।

Aditya Birla se Gold Loan kaise le lu

Aditya Birla Gold loan Kya Hai ?

गोल्ड लोन एक ऐसा लोन है कि आवेदक अपने गोल्ड को या फिर गोल्ड कोइंस को बैंक में देकर उसके बदले धन लेता है। जब आवेदक के पास से पर्याप्त धन हो जाता है तो वह इंटरेस्ट रेट के साथ अपने लोन को चुकता कर देता है और अपने गोल्ड को वापस ले लेता है। आवेदक द्वारा दिया गया गोल्ड आदित्य बिरला द्वारा सुरक्षित तौर पर लॉकर में रखवा दिया जाता है जहां पर आवेदक को सुरक्षा के साथ अपना गोल्ड रख सकता है यह गोल्ड आदित्य बिरला संस्था द्वारा सुरक्षित रूप से रखा जाता है। जब आवेदक अपना लोन चुकता करता है तब वह अपने गोल्ड को वापस ले लेता है।

Aditya Birla se Gold Loan kaise Le

आदित्य बिरला से गोल्ड लोन लेने की कुछ प्रक्रियाएं होते हैं इन प्रक्रियाओं को पूरा करना जरूरी होता है। आवेदक अपनी अगर प्रक्रियाओं को पूरा नहीं कर पाता है इसमें कुछ फॉर्म फिल कराए जाते हैं जैसे कि डॉक्यूमेंटेशन फॉर्म , डीटेल्स फॉर्म , हस्ताक्षर , फोटोग्राफ्स , रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट इन क्राइटेरिया इस प्रकार के सभी क्राइटेरियों को पूरा करना होता है।

Age Eligibility Minimum 18 years
Maximum 75 years
Loan Amount Minimum 10, 0000 ₹
Maximum 2 Crore ₹
Gold Purity 18 Carat to 24 carat
Gold TypeGold jewellery and Gold coins
Gold Loan Margin25% of the gold ornaments market value
Interest Ratestart from 7%
Upto 12%

Aditya Birla se Gold loan कितना ले सकते हैं ?

अगर आप आदित्य बिरला में गोल्ड लोन का आवेदन करते हैं तो आवेदक को कम से कम ₹10000 तक का गोल्ड लोन का आवेदन कर सकता है। और अगर बात करें हम अधिकतम अमाउंट की जो आदित्य बिरला अपने कस्टमर्स को प्रोवाइड करता है तो यह लोन अमाउंट अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक आसानी से ले सकता है। गोल्ड की प्योरिटी 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट के मध्य होनी चाहिए । गोल्ड ज्वेलरी या फिर गोल्ड के सिक्के को गिरवी रखा कर आवेदक आदित्य बिरला में गोल्ड लोन का आवेदन कर सकता है।

Aditya Birla Gold Loan Interest Rate

आदित्य बिरला में जब भी कोई आवेदन आवेदन करता है तो इसकी सबसे न्यूनतम वार्षिक ब्याज दर 7% से शुरू हो जाता है। यह सबसे कम इंटरेस्ट रेट होता है। वहीं अगर बात करें अधिकतम वार्षिक ब्याज दर की जो कि 12% वार्षिक ब्याज दर से होता है। इसके साथ-साथ आवेदन को कुछ अतिरिक्त चार्ज जैसे कि मार्जिन और जीएसटी एवं 1% प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाई जाती है। अगर बात करें गोल्ड मार्जिन वैल्यू की तो आवेदक द्वारा यह 25% गोल्ड का मार्केट वैल्यू के अनुसार होता है।

Aditya Birla Gold Loan Required Document

आदित्य बिरला से गोल्ड लोन लेने की कुछ रिक्वायर्ड दस्तावेज होते हैं जो कि आवेदक को बैंक में दिखानी होते हैं इसी के बाद यह रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट प्रोसेस कंप्लीट होता है।

  • आदित्य बिरला में गोल्ड लोन अप्लाई करने से पहले आवेदक को अपने आईडेंटिटी वेरीफिकेशन का प्रूफ देना पड़ता है। इस आईडेंटिटी वेरीफिकेशन में आवेदक को सबसे पहले केवाईसी प्रोसेस को कंप्लीट करना होता है। पैन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , पासपोर्ट इत्यादि की भी आवश्यकता पड़ती है।
  • अगर बात करें गोल्ड लोन लेने की तो आवेदक को जब भी आदित्य बिरला संस्था में आवेदन करता है तो उसे एड्रेस प्रूफ अथवा रेजिडेंशियल प्रूफ देना होता है। इसके साथ-साथ कभी-कभी आवेदक को अपना यूटिलिटी बिल की भी फोटो कॉपी देनी होती है।
  • आवेदक जब भी अधिकतम अमाउंट जैसे कि 2 करोड रुपए तक की अमाउंट को लोन लेता है तो उसे सबसे पहले अपनी इनकम टैक्स की डिटेल्स दिखानी पड़ती है। अगर आवेदक सैलरीड पर्सन या फिर सेल्फ एंप्लॉयड है तो उसे अपने बैंक की स्टेटमेंट डिटेल्स एवं पिछले 3 महीने की लेटेस्ट सैलरी स्लिप भी देनी पड़ती है।

Aditya Birla Gold Loan Eligibility Criteria

आदित्य बिरला में गोल्ड लोन लेने के कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते हैं जो कि आदित्य बिरला संस्था द्वारा निर्धारित किए जाते हैं। अगर आवेदक इन सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करता है तो उसे गोल्ड लोन के लिए एलिजिबल करा दिया जाता है। आवेदक को निम्नलिखित क्राइटेरियों को पूरा करना होता है:

  1. आदित्य बिरला संस्था में आवेदन करने के लिए आवेदन जब भी अपने गोल्ड को गिरवी रखता है तो उस गोल्ड की प्योरिटी 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट के बीच होनी चाहिए तभी वह गोल्ड लोन के लिए एलिजिबल किया जाएगा।
  2. संस्था में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 72 वर्ष के बीच होनी चाहिए तो वह अपनी एज क्राइटेरिया को पूरा कर देता है।
  3. अभी तो को भारत का परमानेंट रेजिडेंस होना चाहिए जिससे यह पता चले कि आवेदक भारत का पूर्ण रूप से निवासी है।

Citibank se Gold Loan kaise le

Aditya Birla Gold Loan Online Apply

वैसे तो आदित्य बिरला संस्था अपनी आवेदकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की फैसिलिटी देता है। अगर आप ऑनलाइन माध्यम से इस प्रक्रिया को करना चाहते हैं तो आप सभी प्रक्रियाएं जैसे कि डॉक्यूमेंटेशन फॉर्म , डाक्यूमेंट्स अपलोडिंग इस प्रकार की सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन कर सकते हैं। आपको एक अंतिम प्रक्रिया में बैंक में जाकर अपनी गोल्ड की प्योरिटी और वजन के अनुसार लोन का निर्धारण बैंक में होता है। अगर आप ऑफलाइन हो एकदम से सभी प्रक्रियाएं करते हैं तो आवेदक को डॉक्यूमेंटेशन फॉर्म , रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट , एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार की सभी प्रक्रियाएं करनी पड़ती है । अपनी इच्छा अनुसार किसी भी प्रक्रिया को चुन सकते हैं।

Conclusion:

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आदित्य बिरला संस्था अपने आवेदकों को किस प्रकार की फैसिलिटी देती है और आप सभी प्रक्रियाओं को किस प्रकार से पूरा करते हैं। आज की यह पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक ही इंफॉर्मेशन गोल्ड लोन से संबंधित दी गई है। अगर आपने इस पोस्ट को पढ़ा होगा तो आपको बहुत सारी इनफार्मेशन प्राप्त हुई होंगी।

अगर आपके आसपास किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार के वॉल्यूम की आवश्यकता है Aditya Birla se Gold Loan Kaise Le , Aditya Birla Gold Loan Interest Rate , Aditya Birla Loan Eligibility Criteria , Aditya Birla Gold Loan Required Documents , Aditya Birla Gold Loan Online Apply तो यह पोस्ट की इंफॉर्मेशन उस व्यक्ति तक अवश्य रूप से शेयर कर दे। एक बात का ध्यान रखना होगा कि आदित्य बिरला संस्था में आवेदन करने से पूर्व सभी टर्म्स एवं कंडीशन का पता होना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की गोल्ड लोन लेने में समस्या उत्पन्न ना हो। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here