Best Online Learning Sites in India in Hindi
आज के इस समय में आनलाईन पढ़ाई के लिए काफी सारी वेवसाईट व ऐप है जो इस समय में काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं । अगर आप भी घर बैठे बैठे पढ़ाई करना चाहते हैं तो ऐसे में आज के इस समय में बहुत सारे ऐसे आनलाईन प्लेटफॉर्म हैं , जहां से आप आनलाईन पढ़ाई कर सकते हैं । तो आइए आपको बताते हैं आखिरकार आप भी आनलाइन पढ़ाई कहा से कर सकते हैं । तो आइए जानते हैं विस्तार से Best Online Learning Sites in India in Hindi – Top Online Learning Sites For Students के बारे में ।
ऑनलाइन पढाई वेबसाइट ( online Education Website in Hindi )
ऑनलाइन क्लासेज के लिए कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट के बारे में आइये जानते हैं। क्यूंकि ज्यादा स्टूडेंट्स वेबसाइट के जरिये Online Padhai करना पसंद करते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से ।

Top Online Learning Sites For Students
यहा पर मैं आपको Top Online Learning Sites For Students के बारे में विस्तार से बताया है , अगर आप भी इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें । नीचे पूरी टाप पढ़ाई वेबसाइट का लिस्ट दिया गया है , तो आइए जानते हैं विस्तार से ।
- Google.com
- Khanacademy.org
- Shiksha.com
- Indiabix.com
- Coursera.org
तो आइए जानते हैं विस्तार से कि कौन से आनलाईन वेवसाईट भारत में है , जहां से आप आनलाईन पढ़ाई कर सकते हैं ।
Google.com
गूगल के बारे ज्यादातर लोगों को पता है फिर भी बता देते हैं Google दुनिया का नंबर 1 सर्च इंजन है। हर दिन करोड़ों लोग गूगल के मदद से जानकारियां प्राप्त करते हैं। अगर आप चाहे गूगल के मदद से कोई भी बिषय सिख सकते हैं। और ज्यादा से सिखने के लिए विकिपीडिया भी उपलब्ध है। और भी सारी जानकारी आसानी से आपको गूगल पर मिल जाता है । आप भी आनलाइन पढ़ाई के लिए google.com का उपयोग कर सकते हैं ।
Khanacademy.org
Khan academy पर आपको बहुत सारी categories में free online learning course मिल जाता है । यहां पर आपको कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 वीं तक का Math, Algebra, Geometry, Trigonometry, Calculus, Physics, Chemistry, Biology , Economics आदि। इसके अलावा भी आप यहाँ पर online exam preparation भी कर सकते हैं। इस वेबसाईट पर आप सीखने के अलावा आप इस site पर सिखा भी सकते हैं और पढ़ा भी सकते हैं।
Shiksha.com
इस वेबसाइट के माध्यम से आप हर तरह की प्रश्नोत्तर के लाभ ले सकते हैं। और इस प्लेटफार्म में पढाई के साथ साथ करियर से जुड़े किसी भी सवाल का समाधान कर सकते हैं। अगर इंटरनेट के जरिये अध्ययन करने की बात आए तो जरूर इस वेबसाइट का नाम निश्चिन्त रूप से आएगा।
Indiabix.com
Online Study के लिए सबसे लोकप्रिय वेबसाइट में से एक है और इस प्लेटफार्म के जरिये आपका ऑनलाइन टेस्ट भी लिए जाते हैं जैसे की तर्क, सामान्य ज्ञान आदि। अच्छी से तैयारी करने के लिए यह वेबसाइट हर तरह की प्रश्न के अभ्यास करवाता है। और पढाई के लिए ग्रुप डिस्कशन के लाभ भी प्रदान करता है।
Coursera.org
यह एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप दुनिया की 200 से भी ज्यादा top universities से आनलाईन पढ़ाई कर सकते हैं जैसे कि :- Columbia University, Oxford University , New York University, Stanford University, Chicago University और top business कंपनी जैसे कि Google, Amazon, IBM , Intel आदि के top educators द्वारा बनाये गए हजारों online degree, online course free में कर सकते हैं।
यहां पर से Course complete होने के बाद विधायाथी को course की Degree या Certificate भी दिया जाता है। यहां पर आपको सारे कोर्स अंग्रेजी में उपलब्ध होता है ।
Conclusion :-
यहां पर आपने Best Online Learning Sites in India in Hindi – Top Online Learning Sites For Students के बारे में विस्तार से जाना , अगर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन तक भी यह जानकारी पहुंच सके और उन्हें भी इसका फायदा हो