भारत में 10 सर्वश्रेष्ठ यात्रा क्रेडिट कार्ड – Best Travel Credit card in India

Best Travel Credit card in India – अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और देश-विदेश घूमते रहते हैं ऐसे में अगर आप घूमने के लिए क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बहुत सारी कंपनियां एवं बैंक ट्रैवलिंग क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करवाती है जिनकी सहायता से हम कहीं भी देश विदेश में घूम सकते हैं तो अगर आप भी देश विदेश घूमना चाहते हैं और घूमने के लिए क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो और यह जानना चाहते हैं कि बेस्ट ट्रैवलिंग क्रेडिट कार्ड कौन-कौन से हैं ,

Best Travel Credit card in India

ट्रैवल के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन-कौन से हैं तो यहां पर मैं आपको बेस्ट ट्रैवलिंग क्रेडिट कार्ड के बारे में बताऊंगा ताकि आप भी इनमें से अच्छे क्रेडिट कार्ड का चुनाव करके देश विदेश में घूम सकें और अपने जिंदगी जी सकें तो चलिए जानते हैं भारत में 10 सर्वश्रेष्ठ यात्रा क्रेडिट कार्ड – Best Travel Credit card in India के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से :-

Table of Contents

Travel Credit card

Travel Credit card एक ऐसा उपकरण है , जो कि यात्रा के दौरान त्वरित पुरस्कार प्रदान करता है और इसके साथ ही कई अन्य सुविधाएं जैसे कि , मानार्थ घरेलू और/या अंतरराष्ट्रीय लाउंज पहुंचाना , हवाई मील की कमाई, एयरलाइंस और ट्रैवल पार्टनर्स के साथ सह-भागीदार का लाभ प्रदान करता है।  होटल में ठहरने और यात्रा बीमा की बुकिंग के लिए पुरस्कार भी प्रदान करते हैं। यात्रा कार्ड पर एकत्र किए गए पॉइंट का उपयोग आप बाद में टिकट को बनवाने या आपके पसंदीदा ब्रांडों के वाउचर खरीदने के लिए उपयोग किए जा सकते हैं।

भारत में 10 सर्वश्रेष्ठ यात्रा क्रेडिट कार्ड – Best Travel Credit card India

आप भी अगर घूमने के शौकीन हैं और घूमने के लिए क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो नीचे आप भारत में 10 सर्वश्रेष्ठ यात्रा क्रेडिट कार्ड – Best Travel Credit card India की पूरी लिस्ट देख सकतेे हैं :-

  • एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Vistara Credit Card)
  •  एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Privilege Credit Card)
  • एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Vistara Signature Credit Card)
  • अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (American Express Platinum Travel Credit Card)
  • सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड (Citi PremierMiles Credit Card)
  • इंटरमाइल्स आईसीआईसीआई बैंक सैफिरो क्रेडिट कार्ड (Intermiles ICICI Bank Sapphiro Credit Card)
  •  एसबीआई कार्ड इलीट (SBI Card ELITE)
  • एसबीआई एयर इंडिया सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (SBI Air India Signature Credit Card)
  • एचडीएफसी डाइनर्स क्लब ब्लैक (HDFC Diners Club Black)
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड अमीरात वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Emirates World Credit Card)

Top 10 Best Travel Credit Card 2022

वैसे तो बहुत सारे बैंक Travelling के लिए क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करवाते हैं लेकिन इनमें से कुछ बैंकों द्वारा प्रोवाइड करवाया जाने वाले क्रेडिट कार्ड का कुछ अलग ही ऑफर व आकर्षक कैशबैक प्रोग्राम चलाया जाता है जिससे कि आपको काफी सहूलियत एवं काफी सारा फायदा भी देखने को मिलता है तो अगर आप भी ट्रैवलिंग क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो नीचे आपको Top 10 Best Travel Credit Card 2022 , Top 10 Best Travelling Credit Card 2022 के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताया गया हैै तो चलिए जानतेे हैं :-

एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Vistara Credit Card)

  • ज्वाइनिंग फीस रु. 1,500
  • स्वागत उपहार: एक मानार्थ इकोनॉमी क्लास टिकट
  • हवाई दुर्घटना कवर 5 करोड़ तक का

 एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Privilege Credit Card)

  • ज्वाइनिंग फीस रु. 1,500 (केवल प्राथमिकता वाले ग्राहकों के लिए शून्य जॉइनिंग शुल्क)
  • वेलकम बेनिफिट्स में 12,500 एज रिवार्ड पॉइंट्स शामिल हैं जो पेटीएम फ्लाइट और होटल वाउचर के खिलाफ रिडीम करने योग्य हैं
  • घरेलू लाउंज का चयन करने के लिए प्रति कैलेंडर तिमाही

एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Vistara Signature Credit Card)

  • ज्वाइनिंग फीस रु. 3,000
  • गोल्फ़ के 3 मानार्थ राउंड प्राप्त करें
  • असाधारण सप्ताहांतों के साथ दुनिया भर के चुनिंदा अनुभवों करे

अमेरिकन एक्सप्रेस प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (American Express Platinum Travel Credit Card)

  • ज्वाइनिंग फीस रु. 5,000 और द्वितीय वर्ष के बाद शुल्क रु।  10,000
  • यह कार्ड यात्रा वाउचर और लाउंज में प्रवेश के लिए सबसे उपयुक्त है
  • 10,000 बोनस जेपीमाइल्स का वेलकम गिफ्ट केवल उन बेसिक कार्डमेम्बर्स को उपलब्ध कराया जाएगा जो वार्षिक शुल्क का भुगतान करते हैं। 

सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड (Citi PremierMiles Credit Card)

  • ज्वाइनिंग फीस रु. 3,000
  • यह क्रेडिट कार्ड एयर माइल अर्निंग के लिए उपयुक्त है
  • ऑनलाइन यात्रा बुकिंग और खरीदारी पर और 2,000 से अधिक स्टोर पर ईएमआई विकल्प

इंटरमाइल्स आईसीआईसीआई बैंक सैफिरो क्रेडिट कार्ड (Intermiles ICICI Bank Sapphiro Credit Card) 

  • ज्वाइनिंग फीस रु. 5,000
  • कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग, गोल्फ राउंड, मूवी टिकट, डाइनिंग पर छूट, और बहुत कुछ का आनंद लें
  • एतिहाद एयरवेज पर बुक किए गए बिजनेस क्लास टिकटों पर 10% की छूट देखने को मिलता है |

एसबीआई कार्ड इलीट (SBI Card ELITE)

  • ज्वाइनिंग फीस रु. 4,999
  • लाउंज एक्सेस, मूवी और डाइनिंग के लिए सबसे उपयुक्त
  • वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर जिसकी कीमत रु.  5,000  यात्रा और जीवन शैली ब्रांडों की एक श्रृंखला में से चुनें: यात्रा, हश पिल्ले / बाटा, पैंटालून, आदित्य बिड़ला फैशन और शॉपर्स स्टॉप

Best credit card for online shopping

एसबीआई एयर इंडिया सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (SBI Air India Signature Credit Card)

  • ज्वाइनिंग फीस रु. 4,999
  • इस क्रेडिट कार्ड में भारतीय एयरलाइन, एयर इंडिया के साथ विशेष लाभों के साथ-साथ यात्रा पुरस्कार हैं
  • प्रमुख घरेलू हवाई अड्डों पर भारत में कॉम्प्लिमेंट्री वीज़ा लाउंज एक्सेस प्रोग्राम

एचडीएफसी डाइनर्स क्लब ब्लैक (HDFC Diners Club Black)

  • ज्वाइनिंग फीस रु. 10,000
  • वेलकम बेनिफिट्स में पार्टनर ब्रांड्स की कॉम्प्लिमेंट्री एनुअल मेंबरशिप शामिल हैं
  • रुपये खर्च करें।  12 महीने में 5 लाख और अगले नवीनीकरण वर्ष के लिए नवीनीकरण शुल्क माफ हो जाता है|

स्टैंडर्ड चार्टर्ड अमीरात वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Emirates World Credit Card)

  • ज्वाइनिंग फीस रु. 3,000
  • यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो अमीरात, लाउंज एक्सेस और गोल्फ विशेषाधिकार के साथ यात्रा पुरस्कार चाहते हैं
  • विदेशी हवाई दुर्घटना कवरेज।  सामान खोने और उड़ान में देरी पर बीमा सहित 1 करोड़

Conclusion :-

यहां पर मैंने आपको बेस्ट ट्रैवलिंग क्रेडिट कार्ड , भारत में 10 सर्वश्रेष्ठ यात्रा क्रेडिट कार्ड – Best Travel Credit card in India के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया है आशा करते हैं, कि यह जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होगा कर दी है, जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन तक भी यह जानकारी पहुंच सके | और वह भी अगर ट्रैवलिंग क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं , तो उनके लिए यह जानकारी लाभदायक साबित हों | वे अपने लिए अच्छा और बेहतर ट्रैवल क्रेडिट कार्ड चुन सकें अगर इससे संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में आते हैं तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं | हम आपकी हर संभव मदद करेंगे | धन्यवाद ||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here