Table of Contents
Canara Bank se Car loan कैसे लें ?
आज की इस पोस्ट में हम आपसे बात करेंगे कि केनरा बैंक से कार लोन के बारे में। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह पोस्ट आप लोगों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी। अगर हम बात करें कार लोन की तो आज के समय में जो भी अच्छी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं सभी खुद की कार लेने का सपना देखते हैं किंतु आजकल के जीवन में इतनी आर्थिक समस्याएं होने के कारण उन लोगों का यह सपना अधूरा रह जाता है इसलिए केनरा बैंक यह फैसिलिटी देती है कि आप केनरा बैंक से कार लोन के लिए अमाउंट ले लें और जब एक आपके पास अमाउंट हो जाए तो एक निर्धारित समय के अंतर्गत लोन को वापस कर दें।
इसकी पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी आर्थिक स्थिति सही ना होने पर भी कार लोन के लिए अप्लाई करें और अपनी कार को प्राप्त कर सकते हैं Canara Bank of India se Car Loan Kaise Le ? , Canara Bank Car Loan Interest Rate , Canara Bank Car Loan Eligibility Criteria , Canara Bank Car Loan Required Documents , Canara Bank Car Loan Online Apply आपके पास रुपए हो जाए तो आप उस रुपए को वापस कर सकते हैं जिसमें कुछ इंटरेस्ट रेट भी लगाया जाता है जो आपको बैंक कार लोन आवेदन के समय बता देगी।
Canara Bank Car loan Kya Hai ?
बहुत सारे लोगों के मन में यह प्रश्न होता है कि कार लोन क्यों लेते हैं तो हम आपको बता दें कि हमारे पास या हमारे पेरेंट्स के पास बहुत सारे फाइनेंशियल प्रॉब्लम होती हैं किंतु हमारे खर्चे बहुत होते हैं जैसे कि हमारी एजुकेशन का खर्चा विवाह शादी का खर्चा बाहर रहने खाने का खर्चा तो घर बनाने का खर्चा तो इस प्रकार अगर हम साथ साथ में ही अपना खुद की कार करना चाहते हैं तो यह है कभी-कभी संभव नहीं हो पाता है क्योंकि हमारी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं होती है कि हम सभी आर्थिक समस्या हैं एक साथ समाधान कर ले और हमें पैसों की बहुत प्रॉब्लम पड़ जाती है।
इस प्रकार बैंक नहीं है अगर कोई कार लोन लेना चाहता है तो वह आसानी से बैंक में आवेदन करें और लोन अमाउंट लेकर हुए अपनी कार को आसानी से लोन ले सकता है।्क्योंकि कोरोना के समय में पब्लिक वाहन से इधर उधर जाना बहुत ही रिस्की हो गया है।
Canara Bank se Car Loan kaise le
अगर आप भी केनरा बैंक से कार लोन लेने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि केनरा बैंक से कार लोन लेने के कुछ निश्चित प्रोसीजर होते हैं जिनको फॉलो करना अति आवश्यक होता है अगर आप उन प्रोसेस को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो आपको कार लोन के लिए अप्रूव करा दिया जाता है। अगर हम बात करें इसके प्रोसीजर्स की तो सबसे पहले आवेदक को एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ता है जिसमें आवेदक को अपनी सभी प्रकार की पर्सनल डिटेल भरनी होती है। इसके बाद आवेदक को दिए गए सभी योग्यताओं को पूरा करना पड़ता है जो भी बैंक द्वारा मांगी जाती है ।
अगर सभी प्रकार की क्रियाओं को फॉलो कर लेता है तो उसे अभी करा दिया जाता है जो कि सभी आवश्यक दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराना होता है जिसमें सभी डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं जो की आइडेंटिटी को प्रूफ करते हैं यह सभी कर लेता है तो वह से कार लोन ले सकता है।
Canara Bank se Car loan कितना ले सकते हैं ?
अगर हम बात करें केनरा बैंक के कार लोन अमाउंट की तो केनरा बैंक कम से कम ₹100000 कार लोन के रूप में प्रदान कर आती है और अगर हम बात करें केनरा बैंक के अधिकतम अमाउंट की तो यह अपने आवेदकों को 90% रोड मैप प्राइस के अनुसार लोन प्रदान कर आती है। इस बीच आवेदक किसी भी अमाउंट को लोन के रूप में ले सकता है और अपनी कार खरीद सकता है। अगर हम बात करें इसके रीपेमेंट पीरियड की तो केनरा बैंक का रीपेमेंट पीरियड 7 साल का होता है। इसका मतलब आवेदक को 7 साल के अंदर इस अमाउंट को भुगतान करना होता है।
Canara Bank Car Loan Interest Rate
अगर हम बात करें केनरा बैंक से लोन लेते समय लोन इंटरेस्ट की तो हम आपको बता दें कि केनरा बैंक 7 दशमलव 90 रक्षक से लेकर 9 दशमलव 90% के बीच है वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट लगाती है। इस ब्याज दर का निर्धारण आवेदक द्वारा लिए गए लोन पर और वह कितने समय में उस लोन का वापस करता है उसी के अनुसार निर्धारित किया जाता है।
Features | Loan Scheme |
---|---|
Interest Rate(वार्षिक ब्याज दर) | Minimum Interest Rate :7.30%p.a Maximum Interest Rate: 9.90% p.a. |
Processing Charges(प्रोसेसिंग फीस) | 0.25% on the total amount . |
Loan Amount(लोन धनराशि) | Up to 90% . |
Canara Bank Car Loan Eligibility Criteria
अगर आप भी कैमरा बैंक से कार लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हो को फॉलो करना होगा जिसके आधार पर आपको कार लोन प्रदान किया जाएगा:
Particulars | Details |
---|---|
Minimum Age of Applicant | आवेदक की कम से कम आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है। |
Maximum Age of Applicant | अगर हम बात करें अधिकतम आयु के आवेदक की तो आवेदक कि 60 साल सैलरीड पर्सन के लिए और 65 साल सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन की होती है। |
Minimum Annual Income | Rs.3 lakh(आवेदक की कम से कम आय 3 लाख वार्षिक होनी आवश्यक है) |
Car Model | किसी भी प्रकार के कार लोन का मॉडल हो सकता है जैसे कि अप्रूव्ड कोई भी कार। |
Canara Bank Car Loan Required Documents
Canara bank से कार लोन का आवेदन करने के लिए कुछ निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों को सबमिट करना जरूरी होता है जिनके आधार पर कार लोन प्रदान कराया जाता है:
- आवेदक के पास सिर्फ पर्सनल डिटेल्स के साथ पूरा भरा हुआ फार्म होना चाहिए और उसके साथ साथ उसने आवेदक के फोटोग्राफ्स और सिग्नेचर का होना आवश्यक है।
- आवेदक के पास आइडेंटिटी कार्ड के रूप में आधार कार्ड , पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड अथवा पासपोर्ट में से किसी एक का होना आवश्यक है।
- इनकम प्रूफ के रूप में आवेदक के पास सैलरी स्लिप , इनकम टैक्स रिटर्न डॉक्यूमेंट , form-16, बैंक स्टेटमेंट 3-6 महीने तक के होने चाहिए।
- आवेदक के पास बर्थ सर्टिफिकेट के रूप में क्लास 10th की मार्कशीट ,ड्राइविंग लाइसेंस , बर्थ सर्टिफिकेट में से किसी एक का होना आवश्यक है
- एड्रेस प्रूफ के रूप में वैलिड पासपोर्ट , परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर आईडी कार्ड जॉब कार्ड इश्यूड by Narega।
Bank of Baroda se car loan kaise le
Canara Bank Car Loan Online Apply
आवेदक का अकाउंट अगर केनरा बैंक में है तो वह कैनरा बैंक से कार लोन के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यम से केनरा बैंक में आवेदन कर सकता है। अगर हम सबसे पहले बात करें ऑनलाइन माध्यम से तो आवेदक को सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है जहां पर उसे सभी प्रकार की ऑफिशियल इंफॉर्मेशन पढ़नी पड़ती है जैसे कि उसे क्या क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होने चाहिए और उसके बाद उसे कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके अतिरिक्त एक अपनी पर्सनल डिटेल्स के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भर आता है। प्रक्रियाओं को पूरा कर लेता है तो उसे केनरा बैंक से कार लोन के लिए आवेदन कर सकता है
दूसरी तरफ अगर हम बात करें ऑफलाइन माध्यम की तो आवेदक को सबसे पहले एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ता है जिसमें आवेदक की सभी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती है। इसकी अगली प्रक्रिया में आवेदक को सभी जरूरतमंद दस्तावेज बैंक में जमा करने होते हैं। जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं तो इसकी अगले चरण में आवेदक को सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होता है। अगर आवेदक उपरोक्त प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक कर लेता है तो उसे केनरा बैंक से कार लोन के लिए अप्रूव करा दिया जाता है।
Conclusion:
दोस्तों, अगर आप भी कार लोन लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही लाभदायक साबित होगी क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको बताया की केनरा बैंक से कार लोन लेने की क्या-क्या प्रोसीजर्स होते हैं जिसको फॉलो करके आप भी का आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपके आसपास या किसी भी प्रश्न को जिसे आप जानते हैं। Canara Bank of India se Car Loan Kaise Le ? , Canara Bank Car Loan Interest Rate , Canara Bank Car Loan Eligibility Criteria , Canara Bank Car Loan Required Documents , Canara Bank Car Loan Online Apply उसे कार लोन की आवश्यकता है तो यह इंफॉर्मेशन उस व्यक्ति तक पहुंचा दें जिससे उसे भी किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और आसानी पूर्वक लोन ले सके।
मुझे आवेदकों से बात का अनुरोध है की केनरा बैंक से कार लोन लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को बैंक के ही नियम और निर्देशों को पढ़ना होगा उसके बाद उसे देखना होगा कि वह बैंक के सभी नियम और शर्त अगर सही लगते हैं तो वह अगली प्रक्रिया में बढ़ गए अगर उसे कार लोन लेते समय किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न हुई तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे। आपको ज्यादा बैंक कार लोन लेने वाली पोस्ट पर अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।