Canara Bank से Education Loan कैसे ले ? –Canara Bank se Education Loan Kaise Le |Canara Bank Education Loan Apply

Canara Bank se Education loan कैसे लें ?

आज के समय में सभी स्टूडेंट अच्छे लेवल की पढ़ाई करना चाहते हैं जिससे वह अपना बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें और अपने सभी सपनों को साकार कर सकें। परंतु विभिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे घर की समस्या अथवा विभिन्न प्रकार की फाइनेंसियल समस्याएं सामने आ जाती हैं जिसके कारण हम अपनी कैरियर पर अच्छी शिक्षा के लिए ध्यान नहीं दे पाते और हम अच्छी एजुकेशन अथवा हायर स्टडीज से वंचित रह जाते हैं और जो हम सपने देखते हैं Canara Bank se Education Loan Kaise Le? ,Canara Bank Education Loan Apply ?, Canara Bank Education  Loan Interest Rate , Canara Bank Education  Loan Eligibility Criteria? वह सभी प्रकार के सपने साकार नहीं कर पाते।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे की अपने सपनों को साकार करने के लिए और बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए एक अच्छी एजुकेशन का होना बहुत जरूरी है इसलिए हम आपको यह पोस्ट में एजुकेशन लोन के बारे में बताएंगे जो कि आपके हायर स्टडी के सभी प्रकार के खर्चे उठाएगी जैसे कि पढ़ाई लिखाई का खर्चा , लाइब्रेरी का खर्चा , रहने का खर्चा , खाने का खर्चा , ट्यूशन फीस का खर्चा इस प्रकार सभी प्रकार के खर्चे बैंक स्वयं उठाएगा। जब आपकी जॉब लग जाती है तब आप धीमे-धीमे उस रुपए को भुगतान कर सकते हैं। तो हम आज आपको इस ब्लॉग में बताएंगे कि केनरा बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें और क्या क्या प्रोसीजर फॉलो करने होंगे अगर हम करना बैंक में आवेदन करते हैं।

Canara Bank se Education Loan Kaise Le
Canara Bank se Education Loan Kaise Le

Canara Bank Education  loan Kya Hai ?

केनरा बैंक आपको एजुकेशन लोन देता है तो वह आवेदक के डाक्यूमेंट्स प्रॉपर्टी पेपर दिखाना पड़ता है। जिसमें से उसके पास से प्रॉपर्टी का एग्रीमेंट होना चाहिए और उसके पास रजिस्ट्रेशन एग्रीमेंट भी होना चाहिए। उसके पास ईसी सर्टिफिकेट होना आवश्यक है जिसे हम लिंक डॉक्यूमेंट बोलते हैं। और आवेदक के पास लेटेस्ट टेक्स्ट बिल और इलेक्ट्रिसिटी बिल का होना आवश्यक है।

Canara Bank se Education loan कितना ले सकते हैं ?

आवेदक अगर केनरा बैंक से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करता है तो आवेदक को कम से कम 800000 और अधिकतम 20 लाख तक का मैक्सिमम अमाउंट हायर स्टडी पर्पस के लिए विदेश में पढ़ाई करने के लिए दिया जाता है। यह अमाउंट मुख्यता विभिन्न प्रकार के खर्चे उठाता है जैसे की ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस या फिर रहने का खर्चा स्टूडेंट की स्टेशनरी, ट्रैवल का खर्चा, एकेडमी का खर्चा, एग्जाम की फीस इत्यादि सभी प्रकार के खर्चे केनरा बैंक उठाता है ।

आप 20 लाख तक का अमाउंट अपनी हायर स्टडी के लिए आसानी से ले सकते हैं। अगर हम बात करें किस की राशि कितने दिन में भुगतान की जाएगी तो अगर आप कैमरा बैंक से एजुकेशन लोन लेते हैं तो आपका कंप्लीट एशियन पीरियड 1 साल बाद से स्टार्ट हो जाता है अथवा जैसे ही आपके पास कोई एंप्लॉयमेंट या जॉब हो जाती है उसके 6 महीने के बाद से आप इसका पेमेंट करना स्टार्ट कर सकते हैं ।

Canara Bank Education  Loan Interest Rate

केनरा बैंक में एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आवेदक को वार्षिक ब्याज दर 11.15% मेल स्टूडेंट को और 10.65% फीमेल स्टूडेंट को दिया जाता है। अगर हम बात करें इसकी प्रोसेसिंग शुल्क की तो जितना भी आवेदक लोन के लिए आवेदन करता है उसका 1% प्रोसेसिंग शुल्क लगाया जाता है। इसके अतिरिक्त एक नई term आती है लोन मार्जिन तो केनरा बैंक का लोन मार्जिन 15% होता है।

Canara Bank Education  Loan Eligibility Criteria

अगर हम बात करें केनरा बैंक से केनरा बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए सिविलिटी क्राइटेरिया की टॉप केनरा बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए निम्नलिखित क्राइटेरिया होना आवश्यक है:

  1. एप्लीकेंट को इंडिया का नागरिक अथवा इंडियन नेशनलिटी होना आवश्यक है।
  2. एप्लीकेंट के पास ऐडमिशन लेटर होना चाहिए जहां पर सभी प्रकार का विवरण मेंशन होना चाहिए जैसे कि उसकी फीस स्ट्रक्चर क्या होगा और वह किस टेक्निकल कोर्स अथवा प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला ले रहा है और वह किस यूनिवर्सिटी में दाखिला ले रहा है और उसके कितना जाम में स्कोर किया है अथवा किसी भी प्रकार की स्कॉलरशिप है तो वह भी मेंशन होनी चाहिए।
  3. एप्लीकेंट को अपना कॉलेटरल सबमिट करने के लिए तैयार होना चाहिए।

Canara Bank Education  Loan Required Documents

केनरा बैंक में एजुकेशन लोन करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जिस को आधार मानकर आपको स्टडी पर्पस के लिए लोन दिया जाता है:

  • केनरा बैंक में एजुकेशन लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदक के पास रेजिडेंस प्रूफ लाइक आधार कार्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल का होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस का होना आवश्यक है।
  • अभी तक के पास 10वीं और 12वीं के एकेडमिक क्वालीफिकेशन के सर्टिफिकेट और मार्कशीट होना जरूरी है।
  • स्टूडेंट के पास यूनिवर्सिटी का एडमिशन लेटर होना आवश्यक है ।
  • स्टूडेंट का जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन हुआ है उसका रैंकिंग प्रिंट आउट होना आवश्यक है।

Canara Bank Education  Loan Online Apply

अगर आप केनरा बैंक में एजुकेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा जहां पर केनरा बैंक की सभी प्रकार की टर्म एंड कंडीशन को पढ़ना होगा उसके बाद आपको एक फॉर्म फिल करना होगा यह एप्लीकेशन फॉर्म होता है जिसमें स्टूडेंट को अपने सभी प्रकार की बेसिक डिटेल भरनी होती हैं। है इसके अगले चरण में आपको अपने सभी रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा। इस प्रोसेस में आपके सारे डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाएंग। आपको बैंक की सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हूं को फॉलो करना होगा और सभी प्रकार के सर्टिफिकेट रूप देने होंगे।

अगर आपने यह सभी प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक कर ले तो आपको बैंक में ऑनलाइन आवेदन के लिए एलिजिबल कर देगा और आप आसानी पूर्वक अपने खाते में लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपना मन चाहे यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

Bank of Baroda se Education Loan Kaise Le

Conclusion:-

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप केनरा बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले सकते हैं और आपको क्या-क्या प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी। इस प्रकार की सभी जानकारी विस्तार पूर्वक में प्रदान की है अगर आपको या फिर आपके पड़ोसियों को आपके रिश्तेदारों को आपके दोस्तों को किसी भी जरूरतमंद स्टूडेंट को इस प्रकार की लोन की आवश्यकता है तो यह पोस्ट आप उसके पास शेयर कर दे जिससे वह व्यक्ति अपने हायर एजुकेशन आराम पूर्वक लोन लेकर अपने सपनों को पूरा कर सकें।

दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि सबसे पहले केनरा बैंक में अप्लाई करते समय बैंक की नियम एवं शर्तों को ध्यान से पढ़ें Canara Bank se Education Loan Kaise Le? ,Canara Bank Education Loan Apply ?, Canara Bank Education  Loan Interest Rate , Canara Bank Education  Loan Eligibility Criteria? अगर आपको उसका इंटरेस्ट रेट उसकी लोन अमाउंट सभी क्राइटेरिया सही लगते हैं तभी अप्लाई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here