Canara Bank से Gold Loan कैसे ले ? – Canara Bank se Gold Loan Kaise Le | Canara Bank Finance Gold Loan Apply

Canara Bank se Gold loan कैसे लें ?

केनरा बैंक से अगर आप भी गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह पोस्ट में विस्तारपूर्वक गोल्ड लोन से संबंधित सभी प्रकार की शुरू से लेकर अंत तक सभी इंफॉर्मेशन को दिया गया है जिससे आवेदक को फ्यूचर में किसी भी प्रकार की गोल्ड लोन लेने में कोई समस्या ना हो। आजकल लोगों के पास से इंफॉर्मेशन की कमी होने की वजह से लोन लेने में डरते हैं और प्रॉब्लम से जूझते रहते हैं और अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं अगर आप भी इस प्रकार का कोई समस्या आ रही है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर इंफॉर्मेशन ले सकते हैं और गोल्ड लोन लेने का सोच सकते हैं।

आजकल लोगों के पास से एक से अधिक खर्चे होने की वजह से वह अपनी फाइनेंसियल प्रॉब्लम को पूरा नहीं कर पाते हैं और इधर उधर लोगों से पैसे मांगते हैं फिर भी कभी-कभी उन्हें अपने रिलेटिव या घरवालों से रुपए ना मिलने की वजह से उनकी समस्याएं पूरी नहीं हो पाती है Canara Bank se Gold Loan Kaise Le , Canara aBank  se Gold Loan Interest Rate , Canara Bank Gold Loan Eligibility Criteria , Canara Bank Gold Loan Required Documents , Canara Bank Gold Loan Online Apply अगर आप भी इन्हीं समस्याओं से घिरे हुए हैं तो आप गोल्ड लोन लेकर अपनी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम सभी इंफॉर्मेशन देने का प्रयास करेंगे तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

Canara Bank se Gold Loan kaise le

Canara Bank se Gold loan Kya Hai ?

गोल्ड लोन एक प्रकार का लोन होता है जो कि केनरा बैंक के द्वारा एक अच्छे इंटरेस्ट रेट के साथ और अच्छी खासी स्कीम के अनुसार प्रदान कराया जाता है। आवेदक को गोल्ड लोन लेने पर अपने गोल्ड को बैंक में रखना होता है और उस गोल्ड के बदले आवेदक को धनराशि दी जाती है। यह लोन की अमाउंट आवेदक के गहने के अनुसार दिया जाता है। और साथ-साथ में गोल्ड के गोल्ड की प्योरिटी और वजन को चेक करते हैं उसके अनुसार ही आवेदक को गोल्ड लेने के लिए अप्रूव किया जाता है। आवेदक जब अपने गोल्ड को वापस लेना चाहता है तो उसे बैंक द्वारा लोन ली गई अमाउंट को वापस करना होता है जिसमें उसका इंटरेस्ट रेट भी जोड़ा जाता है। जब यह अमाउंट आवेदक केनरा बैंक को वापस कर देता है तो उसका गोल्ड भी वापस मिल जाता है। केनरा बैंक आवेदकों के गोल्ड की अच्छी सिक्योरिटी प्रदान करती है और आवेदक द्वारा दिया गया गोल्ड लॉकर के अंदर रखा जाता है।

Canara Bank se Gold Loan Kaise Le ?

कैमरा बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक को एक डिटेल फॉर्म जिसमें आवेदक की सभी इंफॉर्मेशन होती है जो कि आवेदक की पर्सनल इंफॉर्मेशन के रिगार्डिंग जानकारी होती है। इसके बाद आवेदक को कुछ रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट , एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होता है और उसके सभी सर्टिफिकेट देने होते हैं। इसके बाद ही आवेदक का लोन अप्रूव किया जाता है।

Total Intrest Start from 7.35% per Annum + 1% processing Fee
Total Amount 5000 to 20 Lakh
Tanure Rate 6 Month to 2 years
Purity of Gold (शुद्धता का मापदंड)18 carat to 22 carat
Age Criteria 18 years to 65 years

Canara Bank se Gold loan कितना ले सकते हैं ?

केनरा बैंक से कस्टमर 5000 से लेकर 20 लाख तक की लोन का आसानी पूर्वक गोल्ड लोन में आवेदन कर सकता है। यह लोन आवेदक को गोल्ड लोन के प्योरिटी के अनुसार दी जाती है। आवेदक को केनरा बैंक में गोल्ड लोन के आवेदन के लिए सोने की प्योरिटी 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच होनी आवश्यक होती है। इसके Tanure का समय लेकर 2 साल के बीच होता है।

Canara Bank se Gold Loan Interest Rate

केनरा बैंक में जब भी आवेदक गोल्ड लोन का आवेदन करता है तो उसका ब्याज दर का निर्धारण आवेदक द्वारा ली गई लोन अमाउंट और सोने की क्वालिटी के अनुसार किया जाता है। वैसे तो हम बताते हैं आवेदक केनरा बैंक से लोन लेने का इंटरेस्ट रेट 7.30 प्रतिशत से शुरू हो जाता है। इसके साथ साथ हैं गोल्ड लोन लेने पर 1% की प्रोसेसिंग शुल्क भी जोड़ दी जाती है। और इसके अतिरिक्त आपको गोल्ड लोन के आवेदन के समय अतिरिक्त फीस जैसे कि जीएसटी मासिक फीस इत्यादि का पता चल जाएगा।

Canara Bank Gold Loan Eligibility Criteria

केनरा बैंक से गोल्ड लोन लेने के कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते हैं:

  1. आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होना आवश्यक है तभी वह आसानी पूर्वक केनरा बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  2. लोन लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने गोल्ड की प्योरिटी क्या करानी होती है जिसमें से आवेदक द्वारा दिया गया गोल्ड प्योरिटी 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक को इंडियन सिटीजनशिप का होना आवश्यक है। इसका मतलब कस्टमर को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिएं।

Canara Bank Gold Loan Required Documents

केनरा बैंक में गोल्डन के लिए कुछ जरूरतमंद लेटेस्ट दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि हमने नीचे कवर किए हुए हैं:

  • आवेदक को केनरा बैंक में सबसे पहले केवाईसी प्रोसेस को पूरा करना होता है जिसमें आवेदक को अपने आईडेंटिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होता है। और इस प्रोसेस में आवेदक को आधार कार्ड ,पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।
  • आवेदक को गोल्ड लोन लेते समय रेजिडेंस ग्रुप की आवश्यकता होती निवास प्रमाण पत्र भी बोलते हैं। इसमें प्रमाण पत्र से हमें पता चलता है कि आवेदक ओरिजिनल मूल निवासी का स्थाई पता कौन सा है।
  • आवेदक के पास बैंक स्टेटमेंट की डिटेल्स होना आवश्यक है और सब साथ में सैलरी स्लिप हुआ भी होना चाहिए।

SBI Bank se Gold Loan kaise le

Canara Bank Gold Loan Online Apply

केनरा बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक को कुछ प्रोसेस करनी होती है। अगर ग्राहक बैंक से गोल्ड लोन लेने का सोच रहा है तो सबसे पहले ग्राहक को केनरा बैंक की पास की ब्रांच शाखा में विजिट करना होगा और वहां पर उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया की सहायता लेनी होगी। पर आवेदक ऑफलाइन प्रक्रिया करता है तो उसे सबसे पहले डॉक्यूमेंट फॉर्म फिल करना होता है और उसके बाद में सभी प्रकार के लेटेस्ट दस्तावेज और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होता है और आवेदक को बैंक में अपने गोल्ड को दिखाना होता है और केनरा बैंक द्वारा यह गोल्ड जांचा परखा जाता है उसी के अनुसार आवेदक का लोन का निर्धारण किया जाता है और इंटरेस्ट रेट का निर्धारण किया जाता है।

आवेदक द्वारा दिया गया गोल्ड बैंक में सुरक्षित रूप से लॉकर में रखवा दिया जाता है इस प्रकार आवेदक का गोल्ड हो जाता है और उसके बदले में उसे अमाउंट मिल जाती है।

Conclusion:

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में गोल्ड लोन की जानकारी दी है जिसमें हमने आवेदकों को यह बताया है कि गोल्ड लोन लेने के क्या प्रोसीजर होते हैं और गोल्ड लोन कैसे लेते हैं। जब आवेदक गोल्ड लोन ले लेता है तो उसके द्वारा दिए गए गहने जेवरात बैंक में कहां रखे जाते हैं और कैसे उस गोल्ड को सुरक्षित रखा जाता है। इस प्रकार के सभी प्रश्नों के आंसर हमें इस आर्टिकल में देने का प्रयास किया है। इसके साथ साल हमने विभिन्न प्रकार के टॉपिक जैसे कि लोन की इंटरेस्ट रेट क्या है और कितने अमाउंट ले सकते हैं इसके साथ-साथ अतिरिक्त चार्ज और रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स इस प्रकार से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां देने का प्रयास किया है।

इस प्रकार की पोस्ट को किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं होगी और गोल्ड लोन का आवेदन कर सकेंगे। अगर आपके आसपास किसी भी जरूरतमंद इंसान को इस प्रकार के लोन की आवश्यकता है Canara Bank se Gold Loan Kaise Le , Canara aBank  se Gold Loan Interest Rate , Canara Bank Gold Loan Eligibility Criteria , Canara Bank Gold Loan Required Documents , Canara Bank Gold Loan Online Apply इस पोस्ट की इंफॉर्मेशन उस व्यक्ति तक अवश्य रूप से शेयर कर दें जिससे फ्यूचर में उसे किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल असुविधा ना हो। आपका इस पोस्ट पर अपना समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here