e RUPI क्या है ? , eRupi कैसे काम करता है ? – e Rupi Kya Hai | e Rupi Kya Hai in Hindi

अगर आप भी e RUPI क्या है ? , eRupi कैसे काम करता है ? – e Rupi Kya Hai | e Rupi Kya Hai in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं , तो मैं इस ब्लॉॉग में इससे संबंधित सारी जानकारी विस्तार से बताया है । अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पूरी ब्लॉलॉग को ध्यानपूर्वक पढ़ें , इसमें आपको erupi क्या है ? , इससे संबंधित जानकारी विस्तार से बताया है तो चलिए जानते हैं :-

e RUPI क्या है ? e Rupi Kya Hai ?

e RUPI एक डिजिटल तरीके से पेमेंट करने का एक नया तरीका है । यह पहले से उपयोग में आने वाले डिजिटल पेमेंट तरीकों से बिल्कुल अलग है । यह वाउचर के रूप में मिलेगा , साधारण भाषा में बोले तो यह एक प्रीपेड गिफ्ट कार्ड है , जिन्हें रिसीव करने वाले लोग अपनी सहूलियत के अनुसार से इस्तेमाल कर सकते हैं । इसका खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी इंटरनेट या फिर बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ेगा ।

e Rupi Kya Hai

इसमें s.m.s. या क्यूआर कोड ( QR Code ) के रूप में यूपी भेजे जा सकते हैं , यहां इस्तेमाल करने वाले और रिसीव करने वाले के अनुसार सही यूनिक होंगे मतलब इसका यह है कि जिस काम के लिए यह भेजा गया है , उसी काम के लिए लोग इसका उपयोग कर सकेंगे ।

उदाहरण से समझते हैं , जैसे कि अगर e Rupi वाउचर वैक्सिंग के लिए जिसके मोबाइल नंबर पर आया है वह इसका उपयोग सिर्फ वैक्सिंग लगवाने के लिए ही कर सकते हैंं । इस वाउचर के इस्तेमाल करने के बाद ही जारी करने वाले ऑर्गेनाइजेशन या बैंक को भी इसका नोटिफिकेशन चला जाता है , कि इस वाउचर का उपयोग हो गया है ।

e Rupi वाउचर कौन इश्यू करेगा ?

अब बातें याद आता है कि यह वाउचर कौन इश्यू करेगा , तो आपको बताया दे कि यह सिस्टम पूरी तरीके से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए चलाएगा , इसके लिए कइ बैंकों से भी टाइप किया गया है । अगर किसी कॉर्पोरेट या फिर सरकारी एजेंसी को eRupi वाउचर जारी करनी है , तो उन्हें इन पार्टनर बैंकों से संपर्क करना होगा । इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के बैंक शामिल हैं ।

आपको ध्यान देने वाली बात यह है , कि जो भी बैंक eRupi इश्यू करेगा जरूरी नहीं है , कि वह इसे स्वीकार भी करें । मतलब कि अगर कोई बैंक से eRupi जारी किया जाता है , तो वह बैंक उसे कैश करने की सुविधा भी देगा । जिस व्यक्ति को eRupi वाउचर भेजना है , उसकी जानकारी मोबाइल नंबर के साथ बैंक को देनी होगी । बैंक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करेगा और ग्राहक का पहचान करके , उसके मोबाइल नंबर पर ही eRupi वाउचर भेज देगा ।

किन बैंकों में चलेगा e RUPI ?


e-RUPI पर बैंक दो तरह से काम करेेगा । एक तो वे बैंक जो e-RUPI वाउचर को जारी करेेेगा व दूसरे वे जो इन्हें स्वीकार करेंगा । कुछ बैंक ऐसे भी बैैंक हैं, जो दोनों तरह के काम करते हैं , फिलहाल तो 11 बैंक ऐसे हैं जो e-RUPI को सपोर्ट करेंगे । अच्छी बात तो यह है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, HDFC बैंक, PNB एक्सिस बैंक और बैक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े बैंक इस वाउचर को इश्यू भी करेेेेंगे और स्वीकार भी करेंगे । कैनरा बैंक, इंड्सइंड बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिर्फ e-RUPI वाउचर केेेवल इश्यू करते हैं, स्वीकार नहीं करतेे हैं ।

e Rupi App download

e Rupi वाउचर को इश्यू और स्वीकार करने वाले बैंक

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ।
  • ICICI बैंक ।
  • HDFC बैंक ।
  • PNB बैंक ।
  • एक्सिस बैंक ।
  • बैक ऑफ बड़ौदाा।

e RUPI वाउचर केेेवल इश्यू करने वाले बैंक

  • कैनरा बैंक ।
  • इंड्सइंड बैंक ।
  • इंडियन बैंक ।
  • कोटक महिंद्रा ।
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ।

e Rupi कैसे काम करता है ?

ई-रुपी ( e Rupi ) बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं के साथ सेवाओं के प्रायोजकों को जोड़ता है , इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाता है , कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा प्रदाता को भुगतान किया जाए। प्री-पेड होने की वजह से eRupi voucher सेवा प्रदाता को किसी मध्यस्थ के हस्तक्षेप के बिना ही सही समय पर भुगतान संभव हो जाता है।

Paytm Bussiness loan kaise le

e Rupi Voucher का उपयोग कहां होगा ?

eRupi का इस्तेमाल मातृ और बाल कल्याण योजनाओं के तहत दवाएं और पोषण संबंधी सहायता, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, आयुष्मान भारत , प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी स्‍कीमों के तहत दवाएं और निदान, उर्वरक सब्सिडी, इत्यादि देने की योजनाओं के तहत सेवाएं उपलब्ध कराने में किया जा सकता है। यहां तक कि निजी क्षेत्र भी अपने कर्मचारी कल्याण और कॉरपोरेट सामाजिक दायित्‍व कार्यक्रमों के तहत इन डिजिटल वाउचर का उपयोग किया जा सकता है।

Conclusion :-

इस ब्लॉग में मैं आपको e Rupi Kya Hai , eRupi Kya Hai से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से बताया आशा करते हैं, कि दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो । तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन तक भी यह जानकारी पहुंच सके । इससे संबंधित कोई भी प्रश्न अगर आपके मन में आता हैै, तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं । हम आपकी हर संभव मदद करें ।। धन्यवाद ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here