ICICI Bank se Agriculture loan से लोन कैसे ले ? – ICICI Bank se Agriculture loan Kaise Le | ICICI Bank Agriculture loan Apply Online

ICICI Bank se Agriculture loan कैसे लें ?

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है जिसमें काफी संख्या में लोग खेती करके उत्पादन करते हैं और अपने जीवन का भरण पोषण करते हैं। इस प्रकार जब कभी भी कृषि में घाटा होता है तो सीधा असर किसानों पर पड़ता है। के पास से पर्याप्त रुपए ना होने की वजह से वह अपनी फसल को दोबारा उगाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं ICICI Bank se Agriculture Kaise Le ? , ICICI Bank Agriculture Loan Interest Rate , ICICI Bank Agriculture Loan Eligibility Criteria , ICICI Bank Agriculture Loan Required Documents , ICICI Bank Agriculture Loan Online Apply  इस प्रकार उन्हें कभी कभार काफी लॉस अथवा घाटे का सामना करना पड़ता है।

इस प्रकार आईसीआईसीआई बैंक कृषि आवेदकों को एग्रीकल्चर लोन प्रदान कराता है जिसमें आवेदक को पैसे की वजह से किसी भी प्रकार की समस्या ना हो वह समय पर अपनी अच्छी खासी फसल उगा सकें और जब उनके पास से फसल होने के बाद रुपए आ जाए तो वह बैंक को इंटरेस्ट रेट के साथ वापस कर सकें। आप भी एक फॉर्मर है और इस लोन को लेना चाहते हैं तो इस लोन की सहायता से आप अपनी फसल को अच्छी तरह से उगाने में सक्षम हो जाएंगे। यह पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक यह बहुत ही लाभदायक साबित यह पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक यह बहुत ही लाभदायक साबित होगी।

ICICI Bank se Agriculture Loan Kaise Le

ICICI Bank Agriculture loan Kya Hai

एग्रीकल्चर लोन एक प्रकार का लोन होता है जिसमें से खेती करने वाले लोगों को अथवा किसानों को यह लोन प्रदान कराया जाता है जिससे वह अपनी सही ढंग से बिना किसी रूकावट के खेती कर सकें और अपनी फसलों से फसल उगा सकें और अधिकतम प्रॉफिट कमा सकें। एग्रीकल्चर लोन के अंदर विभिन्न प्रकार के उद्देश्य को पूरा करने के लिए एग्रीकल्चर लोन दिया जाता है जैसे कि खाद खरीदने के लिए , फसल में बीज डालने के लिए , बागवानी करने के लिए , ट्रैक्टर खरीदने के लिए , खेत में सिंचाई करने के लिए इत्यादि प्रकार के उद्देश्य को पूरा करने के लिए यह लोन दिया जाता है।

ICICI Bank se Agriculture loan kaise le

आईसीआईसीआई बैंक में कृषि लोन के आवेदन पर कुछ प्रक्रियाएं आवेदक को शुरू से लेकर अंत तक पूरी करनी होती हैं जिनका एक निश्चित प्रोसीजर होता है उसी के आधार पर एग्रीकल्चर लोन प्रदान किया जाता है। आवेदक के पास डॉक्यूमेंटेशन फॉर्म से फॉर्म भर की सारी डिटेल्स होना जरूरी है और उसके पास पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर होना आवश्यक है। इसने आवेदक के पास कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और जरूरतमंद दस्तावेज मांगे जाते हैं। यह सभी प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं तो आईसीसीआई बैंक यह प्रोसीजर को वेरीफाई करता है जब सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाते हैं तो एग्रीकल्चर लोन आसानीपूर्वक दिया जाता है।

ICICI Bank se Agriculture loan कितना ले सकते हैं ?

अगर किसान भाई आईसीआईसीआई बैंक में अपना अकाउंट रखते हैं उसको आईसीआईसीआई बैंक से एग्रीकल्चर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमे अभी तक कम से कम लोन अमाउंट ₹10000 और अधिकतम ₹1000000 तक का आवेदन आसानी पूर्वक कर सकता है। इसके बीच उसे जितने भी अमाउंट की आवश्यकता हो वह आईसीसीआई बैंक से लोन ले सकता। अगर बात करें इसके लोन टेन्योर की तो वह 3 महीने से स्टार्ट हो जाती है और अधिकतम 12 महीने तक होती है।

ICICI Bank se Agriculture Loan Interest Rate

आईसीसीआई बैंक से एग्रीकल्चर लोन लेने के लिए आवेदक का इंटरेस्ट रेट 10% से शुरू हो जाता है। और अधिकतम इंटरेस्ट रेट की बात करें तो वह 15.5% वार्षिक ब्याज दर से होता है। यह निर्भर करता है कि आपने एग्रीकल्चर के अंतर्गत कौन सा लोन लिया है जैसे कि किसान क्रेडिट कार्ड ,एग्री टर्म लोन , ट्रैक्टर लोन , किसान कार्ड लोन इस प्रकार के लोन लिए जाते हैं।

ICICI Bank se Agriculture Loan Eligibility Criteria

एसबीआई बैंक में एग्रीकल्चर लोन लेने की कुछ इंग्लिश में लिखी होती है जिन को पूरा करके आईसीआईसीआई बैंक से लोन ले सकता है:

  • आवेदक एग्रीकल्चर लोन के लिए आवेदन करता है तो उसे फॉर्मर होना चाहिए या फिर वह किसी डेरी का ऑनर हो या फिर उसके पास बाग बगीचे या फिर बागवान जैसी सभी चीजों का मालिक होना चाहिए तभी वह एग्रीकल्चर लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • जमीन ऑनर 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष होना आवश्यक है।
  • अगर लैंड के ओनर दो है तो co- एप्लीकेंट की आवश्यकता मैंडेटरी होती है।

ICICI Bank Agriculture Loan Required Documents

ICICI bank से डॉक्यूमेंटेशन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज होते हैं जिनको बैंक में देना जरूरी होता है जोकि निम्नलिखित हैं:

  1. एप्लीकेशन अथवा डॉक्यूमेंटेशन फॉर्म
  2. लेटेस्ट दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  3. सिग्नेचर प्रूफ के तौर पर पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड बैंक वेरीफिकेशन
  4. आईडेंटिटी प्रूफ
  5. ऐड्रेस प्रूफ
  6. लैंड होल्डिंग का प्रूफ

SBI Bank se Agriculture loan kaise le

ICICI Bank Agriculture Loan Apply Online

किसान अगर आईसीआईसीआई बैंक से दो प्रकार की चॉइस होती हैं जिसमें से कृषि आवेदक दोनों में से किसी एक माध्यम में से आवेदन कर सकता है। अगर आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करता है तो उसे बैंक शाखा में विजिट करने की जरूरत नहीं होती है और सभी प्रकार की प्रक्रियाएं ऑनलाइन की जाती हैं। किंतु सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन आवेदकों को पता होनी चाहिए और उनके पास सभी प्रकार की ऑफिशियल इंफॉर्मेशन होनी चाहिए जो आईसीआईसीआई बैंक ऑफिशियल साइट पर मिल जाएगी आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना चाहता है तो उसे अपने पास कि आई सी आई बैंक शाखा में विजिट करना होगा और वह सभी प्रकार की प्रक्रिया लिखित रूप में होगी। इस प्रकार जो भी विकल्प सही लगे आवेदक मिल सकता है।

Conclusion :-

दोस्तों आज की पोस्ट किसान भाइयों के लिए थी जो पर्याप्त धन ना होने की वजह से उन्हें अपनी खेती बाड़ी में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं जिससे वह अपनी फसल को अच्छी तरह से नहीं उगा पाते और भरपूर प्रॉफिट नहीं मिल पाता। इस प्रकार आईसीसीआई बैंक एग्रीकल्चर लोन देने में सहायता करता है जिससे आवेदक अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याएं जैसे अपने खेत में बीज डालना, सिंचाई करना , ट्रैक्टर के लिए और विभिन्न प्रकार की खर्चे सम्मिलित होते हैं जो कि फसल उगाने के लिए करने पड़ते हैं।

अभी आईसीसीआई बैंक में एग्रीकल्चर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आस-पास का कोई व्यक्ति इस प्रकार की लोन लेना चाहता है तो यह पोस्ट की इंफॉर्मेशन किस व्यक्ति तक पहुंचा दें जिससे उसे अपनी खेती करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। ICICI Bank se Agriculture Kaise Le ? , ICICI Bank Agriculture Loan Interest Rate , ICICI Bank Agriculture Loan Eligibility Criteria , ICICI Bank Agriculture Loan Required Documents , ICICI Bank Agriculture Loan Online Apply  कृषि भाइयों को से सबसे पहले बैंक की सभी नियम एवं शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और उसके बाद ही बैंक में लोन के लिए आवेदन करना होगा अन्यथा कोई अनहोनी हुई तो इसके जिम्मेदार नहीं होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here