IIFL से Gold Loan कैसे ले ? – IIFL se Gold Loan Kaise Le | IIFL Finance Gold Loan Apply

IIFL se Gold loan कैसे लें ?

आई आई एफ एल से गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक को पूरी इंफॉर्मेशन इस पोस्ट में दी है अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो आपको शुरू से लेकर अंत तक आई आई एफ एल से गोल्ड के अगेंस्ट लोन के बारे में सभी इंफॉर्मेशन की जानकारी हो जाएगी। बहुत लोगों के पास पर्याप्त जानकारी ना होने की वजह से वह विभिन्न प्रकार की फाइनेंस इन प्रॉब्लम क्या सामना करते हैं। अगर आपको गोल्ड लोन की इंफॉर्मेशन है तो आप अपनी विभिन्न प्रकार की फाइनेंसियल समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर सकते हैं। और जब आपके पास से पर्याप्त अमाउंट हो जाए तो आप दी गई लोन को झुका सकते हैं।

यह एक बहुत ही सिक्योर संस्था है जिसके माध्यम से आप अपने गोल्ड के अगेंस्ट लोन को प्राप्त कर सकते हैं। IIFL se Gold Loan Kaise Le , IIFL  se Gold Loan Interest Rate , IIFL Gold Loan Eligibility Criteria , IIFL Gold Loan Required Documents , IIFL Gold Loan Online Apply अगर आपको यह इंफॉर्मेशन अच्छी लगी तो आप जरूरतमंद लोगों को इसकी जानकारी पहुंचा सकते हैं जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े।

IIFL se Gold Loan kaise le

IIFL Gold loan Kya Hai ?

गोल्ड लोन एक प्रकार का सुरक्षित लोन होता है जिसमें आवेदक को लोन लेने के लिए अपना गोल्ड जैसे कि गोल्ड की बैंगल्स , गोल्ड की अंकलेट्स , गोल्ड का नेकलेस इत्यादि प्रकार Gold हमें जमा करने होते हैं और उसके बदले हमें रुपए दिए जाते हैं। और जब हम इन लोन को चुकाने हैं तो हम लीगई अमाउंट को बैंक में इंटरेस्ट रेट के साथ वापस करते हैं या फिर आवेदक फिजिकल गोल्ड को भी रिटर्न कर सकता है यह निर्भर करता है कि वह ब्रांच किस प्रकार से और क्या इंटरेस्ट रेट के साथ गोल्ड लोन वापस लेती है।

IIFL se Gold loan कितना ले सकते हैं ?

आईआईएफएल गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक को कम से कम ₹3000 तक का भी गोल्ड लोन मिल जाता है। अगर यूजर यह जानना चाहता है कि वह अधिकतम कितना लोन अमाउंट ले सकता है तो आवेदक को अपनी गोल्ड का 75% गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके भी पेमेंट का समय 3 महीने से लेकर 11 महीने के बीच होता है। इसका इंटरेस्ट रेट 10.50 प्रतिशत से शुरू हो जाता है जो कि सबसे न्यूनतम होता है।

IIFL se Gold Loan Kaise Le ?

Loan Amount कम से कम ₹3000 और अधिकतम 75 % , जितना भी आवेदक का gold हैं उसका 75% अधिकतम आवेदक गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
Interest Rate इंटरेस्ट रेट 10.50% से लेकर अधिकतम 24% तक
Tanure RateTanure का समय 3 से लेकर 11 महीने ।
Processing Feeयह स्कीम के अनुसार निर्भर करता है। ली गई अमाउंट का 1% + GST भी जोड़ी जाती है।
Gold Loan closure charges3 महीने के भीतर कोई चार्ज नहीं होता है उसके बाद आवेदक को ₹150 क्लोजर चार्ज के रूप में देना होता है।

IIFL se Gold Loan Interest Rate

आईआईएफएल से गोल्ड लोन लेने से पहले ग्राहक को सबसे पहले इंटरेस्ट रेट की जानकारी होनी चाहिए तभी उसे गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना चाहिए। आईआईएससी गोल्ड लोन लेने के लिए इंटरेस्ट रेट 10.50 % से शुरू हो जाता है। यह सबसे न्यूनतम वार्षिक ब्याज दर होता है जो आवेदक पर लगाया जाता है और अगर अधिकतम वार्षिक ब्याज दर की बात करें तो यह अधिकतम 24% तक होता है। इसके अतिरिक्त आवेदक को कुछ अतिरिक्त 1% की प्रोसेसिंग शुल्क और जीएसटी भी ऐड अथवा जोड़ दी जाती है इस प्रकार आवेदक का टोटल इंटरेस्ट रेट ली गई अमाउंट पर लगाया जाता है।

IIFL Gold Loan Eligibility Criteria

आईआईएफएल से गोल्ड लोन लेने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी को ध्यान में रखना पड़ता है जो कि उसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करते समय चेक किए जाते हैं:

  • IIFL गोल्ड लोन लेने के लिए ग्राहक को सबसे पहले आयु का क्राइटेरिया पूरा करना होता है जिसमें से आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वह गोल्ड लोन का आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक को इंडियन सिटीजनशिप होना चाहिए तभी वह इस लोन के आवेदन करने के लिए सक्षम होता है।

IIFL Gold Loan Required Documents

आईआईएफएल से गोल्ड लोन के लिए कुछ कागजात मांगे जाते हैं जिन्हें हम रिक्वायर्ड दस्तावेज भी बोलते हैं जो कि नीचे लिस्ट में दिए गए हैं। आवेदन करने से पूर्व यह सभी दस्तावेज आवेदक के पास होना आवश्यक है:

  1. आवेदक का फिजिकल केवाईसी (KYC) प्रोसेस कराया जाता है। इसमें आवेदक का आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड , पैन कार्ड किसी एक दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
  2. आवेदक के पास रेजिडेंशियल प्रूफ होना नेसेसरी होता है। इसके साथ-साथ आवेदक को एड्रेस प्रूफ , वोटर आईडी कार्ड , पासपोर्ट नरेगा के द्वारा दिया गया जॉब कार्ड में से किसी एक दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है।

Kosamattam Finance se Gold Loan kaise le

IIFL Gold Loan Online Apply

आईआईएफएल से गोल्ड लोन का आवेदन करते समय आवेदक के पास कुछ ऑप्शन होते हैं जिन में से किसी एक का प्रयोग करके आवेदक आईआईएसएल से गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है। अगर बात करें इसके आवेदन की तो गोल्ड लोन के आवेदन के लिए तीन प्रकार के ऑप्शन मौजूद होते हैं जैसे कि आवेदक ब्रांच में जाकर गोल्ड लोन लेना चाहता है , अपनी पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से करना चाहता है , या फिर वह किसी ऐप के माध्यम से गोल्ड लोन लेना चाहता है। इस प्रकार आवेदक किसी भी एक माध्यम का उपयोग करके लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

Conclusion:

दोस्तों, आईआईएफएल में आवेदन करते समय आवेदक को अगर यह पोस्ट का पूरा इनफार्मेशन है तो उसे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी और वह अपने गोल्ड के अगेंस्ट लोन ले सकता है। इस पोस्ट के माध्यम से हम ने भरपूर इंफॉर्मेशन देने का प्रयास किया है। इस प्रकार अगर आपके आसपास में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को इस प्रकार के गोल्ड लोन लेने की आवश्यकता हो तो वह बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सकता है।

ग्राहकों को एक बात को ध्यान में रखकर गोल्ड लोन के अगेंस्ट आवेदन करना होगा। को सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन और नियम एवं शर्तों को ध्यान में रखकर यह लोन का आवेदन करना होगा IIFL se Gold Loan Kaise Le , IIFL  se Gold Loan Interest Rate , IIFL Gold Loan Eligibility Criteria , IIFL Gold Loan Required Documents , IIFL Gold Loan Online Apply क्योंकि अगर भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई तो हम इसमें कतई जिम्मेदार नहीं होंगे। आपको इस पोस्ट पर अपना समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here