Manappuram से Gold Loan कैसे ले ? – Manappuram se Gold Loan Kaise Le | Manappuram Gold Loan Apply

Manappuram se Gold loan कैसे लें ?

Manappuram गोल्ड लोन लेने का बहुत ही अच्छा सोर्स है। यह अपनी आवेदकों को विभिन्न प्रकार की स्कीम प्रदान करता है। यहां से हम बिजनेस परपस को पूरा करने के लिए भी गोल्ड लोन ले सकते हैं। आवेदक जब भी किसी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स से गुजर रहा है या फिर उसे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है या फिर उसे गोल्ड अथवा ज्वेलरी की जरूरत है तो इस लोन के माध्यम से वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है। Manappuram में कम डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस होती है और इंस्टेंट लोन अप्रूव भी करा दिया जाता है।

इसके साथ-साथ इसमें पार्शियल पेमेंट का भी ऑप्शन आता है तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े इसमें हमने एक एक स्टेप बताई है Manappuram se Gold Loan Kaise Le , Manappuram se Gold Loan Interest Rate , Manappuram Gold Loan Eligibility Criteria , Manappuram Gold Loan Required Documents , Manappuram Gold Loan Online Apply कि हमें यहां से लोन क्यों लेना चाहिए और हमें क्या क्या बेनिफिट है और इसमें क्या क्या प्रोसीजर होते हैं जिनको फॉलो करके हम इस लोन को आसानी पूर्वक ले सकते हैं।

Manappuram se Gold Loan kaise le

Manappuram Gold loan Kya Hai ?

Manappuram एक ऐसा माध्यम है जिससे आवेदक जब भी किसी भी फाइनेंसियल समस्या से जूझ रहा हो तो वह यहां से गोल्ड लोन ज्वेलरी लोन का आवेदन कर सकता है। आजकल गोल्ड लोन विभिन्न प्रकार के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए लिया जाता है जैसे कि लोग शादी विवाह में ज्वेलरी का बहुत ज्यादा प्रचलन होता है या फिर वह गोल्ड अगेंस्ट गोल्ड अथवा गोल्ड अगेंस्ट ज्वैलर इस प्रकार के Purpose करने के लिए यह लोन लिया जाता है। दिनोंदिन मंहगाई बढ़ती जा रहा है और गोल्ड का प्राइस भी बढ़ता जा रहा है इस प्रकार लोग इसका ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन चाहते हैं जिससे वह अपनी Future में होने वाली समस्याओं का सामना कर सकें। ह इस प्रकार लोग इस लोन खोल लेते हैं।

Manappuram se Gold Loan Kaise Le ?

Manappuram gold loan लेने के लिए आवेदक के पास कुछ प्रक्रियाएं करनी पड़ती है। इसका एप्लीकेशन प्रोसेस अथवा डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस बहुत ही सिंपल होता है जो कि इसकी पहली प्रक्रिया होती है जिसमें यूजरडिटेल्स और फोटोग्राफ हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है। इसके साथ-साथ आवेदक की सभी जरूरतमंद दस्तावेज और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को वेरीफाई किया जाता है। यह प्रोसेस होने के बाद Manappuram App अथवा वेबसाइट के माध्यम से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Manappuram se Gold loan कितना ले सकते हैं ?

Manappuram एक ही बहुत ही जाना माना गोल्ड लेने का सोर्स है जिससे कोई भी ग्राहक या आवेदक 18k purity तक का लोन मिल जाता है।Manappuram से आवेदक अपनी इच्छा अनुसार गोल्ड लोन का आवेदन कर सकता है। अगर बात करें हम अधिकतम गोल्ड लोन की तो यहां पर ग्राहक को 5 करोड़ तक का अधिकतम गोल्ड लोन दे दिया जाता है।

Manappuram se Gold Loan Interest Rate

Manappuram से गोल्ड लेने के लिए आवेदक का वार्षिक ब्याज दर 9.9% से स्टार्ट हो जाता है यह सबसे कम वार्षिक ब्याज दर होता है जो आवेदक को गोल्ड लोन लेने के लिए दिया जाता है। अगर बात करें हम इसके अधिकतम ब्याज दर की तो यह अधिकतम 20% तक वार्षिक ब्याज दर लगता है। और अगर बात करें इसके Tanure रेट की तो इसका समय 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का होता है। और आवेदक लोन अमाउंट के रूप में 5 करोड रुपए अधिकतम ले सकता है। आवेदक का प्रोसेस इन 0.07% लगता है।

Interest Rate (Annual) 9.90%
Tenure Time 3 to 12 Month
Loan Amount Rs 5 Crore(Max)

Manappuram Gold Loan Eligibility Criteria

Manappuram गोल्ड लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कुछ नीचे दिए गए हैं जिन को पूरा करना जरूरी होता है तभी ग्राहक को यह लोन प्रोवाइड किया जाएगा जो कि नीचे दिए गए हैं:

  • Manappuram से गोल्ड लोन के आवेदन के लिए ग्राहक की आयु कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक होना आवश्यक है तभी वह गोल्ड लोन लेने के लिए एलिजिबल किया जाएगा।
  • इंडियन सिटीजनशिप का होना आवश्यक होता है। अगर भारत का नागरिक है तो उसे यह लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या करने नहीं होगी।

Manappuram Gold Loan Required Documents

Manappuram से गोल्ड लोन लेने के लिए कुछ प्रोसेस की जरूरत होती है जोकि रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट के रूप में लोन लेते समय जमा करने पड़ते हैं जो नीचे दिए गए हैं:

Identification Proofआधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर आईडी कार्ड , लेटेस्ट फोटोग्राफ्स , हस्ताक्षर इत्यादि।
Residential Proofआधार कार्ड , रेजिडेंशियल अथवा एड्रेस प्रूफ , पासपोर्ट , यूटिलिटी बिल , इलेक्ट्रिसिटी बिल , वोटर आईडी कार्ड इत्यादि
Income Proof, Bank Statementइनकम प्रूफ के तौर पर आवेदक का आइटीआर रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट के रूप में 3 महीने की लेटेस्ट सैलरी डिटेल्स।

Bandhan Bank se Agriculture Loan kaise le

Manappuram Gold Loan Online Apply

Manappuram से गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने पास की Manappuram गोल्ड लोन के लिए पास की ब्रांच शाखा में विजिट करना होगा जहां पर उसे बैंक सभी प्रकार की प्रोसेस को बता देगा। वही बात करें अगर आवेदक ऑनलाइन माध्यम से Manappuram गोल्ड लोन लेने के लिए उसे ऐप अथवा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने फोन या लैपटॉप के माध्यम से सभी प्रकार की प्रक्रियाएं कर सकता है और गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है और अधिकतम ₹50000000 तक की अमाउंट अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकता है। इसमें आवेदक को 3 से 12 महीने तक का रीपेमेंट समय दिया जाता है यह एक बहुत ही अच्छा लोन है।

Conclusion:

मित्रों, Manappuram केएफ या वेबसाइट से लोन लेने का सोच रहे हैं तो यह Manappuram ग्राहकों को 18k Purity या इससे अधिक का गोल्ड लोन मिलता है। Manappuram se Gold Loan Kaise Le , Manappuram se Gold Loan Interest Rate , Manappuram Gold Loan Eligibility Criteria , Manappuram Gold Loan Required Documents , Manappuram Gold Loan Online Apply अगर आपको भी इस प्रकार किसी की जरूरत समय पर गोल्ड लोन की आवश्यकता पड़ती है तो आप Manappuram के माध्यम से इस लोन का आवेदन कर सकते हैं और अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

आप Manappuram से लोन लेने से पहले इस ऐप अथवा इसकी ब्रांच पर जाकर सभी प्रकार की नियम एवं शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और जांच परख लें जिससे आपको किसी भी प्रकार की भविष्य में समस्या उत्पन्न ना हो। अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न आता है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हमने यह पोस्ट आपकी इंफॉर्मेशन को बढ़ाने के लिए लिखी है। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे। पर आपका इस पोस्ट पर अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here