Online Serve se Paise Kaise kamaye | ऑनलाइन सर्वे से पैसे कैसे कमाए ?

नमस्कार दोस्तो, अगर आप छोटे-छोटे सवालों के जवाब या अपनी राय देकर पैसे कमाना चाहते हैं। तो niodemy.in पर आपका स्वागत है। अपने इस BLOGGING POST पर जानेंगे कि ऑनलाइन सर्वे से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? आपने सर्वे (सर्वेक्षण)का नाम तो सुना ही होगा , लेकिन हम आज यहां बात कर रहे हैं ऑनलाइन सर्वे की । जिससे कि दिन के हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं। आज के सोशल मीडिया के जमाने में लोग इसे जॉब के रूप में भी देखते हैं और इस ऑनलाइन सर्वे में काम भी करते हैं और वहीं कुछ लोग इसे अपने जॉब के साथ-साथ एक्स्ट्रा इनकम का सोर्स भी मानते हैं । हम भी यही सलाह देते हैं कि ऑनलाइन सर्वे को आप अपने खाली समय में कर एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाना चाहते हैं। तो लेख को पूरा पढ़ें।

आपके जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन सर्वे कर के पैसे कमाया जा सकता है। हजारों लोग सर्वे कर के हजारों रुपए कमा भी रहे हैं। लेकिन इसे करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने के लिए करना क्या होता है ? , पैसे कितने मिलते हैं ? तो चलिए जानते हैं की ऑनलाइन सर्वे से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। लेकिन उससे पहले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर देख लेते है। जैसे; ऑनलाइन सर्वे क्या होता है ?, ऑनलाइन सर्वे कौन कर सकता है?, ऑनलाइन सर्वे कैसे करते हैं ?। तो चलिए पहले जानते हैं कि ऑनलाइन सर्वे क्या होता है?

ऑनलाइन सर्वे क्या है? | What is Online Survey?

सर्वे (Survey) एक अंग्रेजी शब्द है। जिसका मतलब सर्वेक्षण होता है। आमतौर पर ऑनलाइन सर्वे ऑडियंस या कस्टमर की राय एवं मत जाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। । ऑनलाइन सर्वे को इंटरनेट सर्वे भी कहा जाता है। असल में ऑनलाइन सर्वे एक लोकप्रिय डेटा को संग्रह करने का तरीका होता है। इस तरीके में कुछ सदस्यों को सर्वे के Questions को ऑनलाइन तरीके से पूछा जाता है और उनसे प्रतिपुष्टि यानी फीडबैक लिया जाता है। जिस भी संबंध में या किसी वस्तु के संबंध में हमे सर्वेक्षण यानी सर्वे लेना होता है तो ऑनलाइन तरीके से किसी वेबसाइट के माध्यम से लिया जाता है।अब ये तो हुवा की ऑनलाइन सर्वे क्या होता है । अब देखते है पेड ऑनलाइन सर्वे क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए।

पेड ऑनलाइन सर्वे क्या होता है? – paid online survey kya hota hai?

जिस प्रकार हमने देखा की ऑनलाइन सर्वे क्या है उसी प्रकार पेड यानी भुगतान करने वाला सर्वे होता है। सिर्फ Diffrence ये है की सर्वे हमे कोई पैसे नहीं दिए जाते पर पेड सर्वे में हमे सर्वे कम्पलीट करने पर कुछ पैसे दिए जाते है।

हमे ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने के लिए सिर्फ वेबसाइट पर sign up करना पड़ता है कुछ डिटेल्स डालकर हम paid ऑनलाइन सर्वे सर्विस दे सकते ।

ऑनलाइन सर्वे के कितने प्रकार होते है? – Online survey ke kitne prakar hote hai ?

दोस्तों , अबतक हमने ये समझ लिया की सर्वे क्या होता है ऑनलाइन सर्वे देने की जरुरत क्यों होती है। अब जानते है सर्वे के प्रकारो को । दोस्तों , सर्वे के मुख्य ३ प्रकार है।

ब्रांड अवेरनेस मार्किट रिसर्च Brand overnes market research

•इस प्रकार के सर्वे में ग्राहकों और लोगो को कंपनी के ब्रांड के प्रति कितनी जागरूकता है ये जानने के लिए ले जाते है।

कंस्यूमर इनसाइट मार्किट रिसर्च Consumer Insight market Research

•कुछ कम्पनीज को अपने प्रोडक्ट्स के लिए सही दर्शक कोनसे है ये जानने के लिए ये ऑनलाइन सर्वे लिया जाता है।

प्रोडक्ट बेस्ड मार्किट रिसर्च Product Based Market Research

•अगर किसी कंपनी को नए प्रोडक्ट को प्रक्षेपण यानी लांच करना है तो उसे बनाने से पहले लोगोसे सर्वे के माध्यम से फीडबैक ले सकता है की उसे ये प्रोडक्ट बनाना चाहिए या नहीं।तो कुछ इस प्रकार के होते है ऑनलाइन सर्वे जिससे आप पैसे कमा सकते हो।

ऑनलाइन पैड सर्विस (Paid Services)से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

आप कई वेबसाइट की मदद से बड़ी कंपनियों और कॉरपोरेशंस के ऑनलाइन पैड सर्वे को पूरा करके बहुत आसानी से 1 डॉलर से लेकर 20 डॉलर या फिर इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं, अगर इस अमाउंट को रुपए में कन्वर्ट किया जाए तो यह 70 रुपए से लेकर 150 रुपए के आसपास हो सकता है, जोकि एक बहुत ही ज्यादा अच्छी पार्ट टाइम इनकम बन सकती है और अगर इस चीज को महीने के हिसाब से देखा जाए तो आप बहुत ही आसानी से 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए हर महीने कमा सकते हैं। लेकिन यहां पर जरूरी चीज यह यह है कि आपको इस काम में धैर्य रखना होगा और हो सकता है कि शुरुआत में आपकी इनकम थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन आपको धीरे-धीरे अपनी इनकम बढ़ती जाएगी।

YouTube se Paise kaise kamaye

Conclusion निस्कर्ष :-

हमें पूरी उम्मीद है कि इस लेख को अंत तक पढने के बाद आप समझ गए होंगे की Online सर्वे क्या होता है और आप online survey से पैसे कैसे कमा सकते है ?

 यदि अभी भी आपके मन में ब्लॉग को लेकर कोई संदेह हैं तो हमें निसंकोच कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here