RBL Bank से Two Wheeler Loan कैसे ले ?
टू व्हीलर लोन का आवेदन करते समय कस्टमर्स अगर फाइनेंसियल हेल्प लेना चाहता है तो वह आरबीएल बैंक से ऑनलाइन या ऑफलाइन टू व्हीलर लोन के लिए सफलतापूर्वक आरबीएल बैंक में आवेदन कर सकता है। आरबीएल बैंक अपने कस्टमर्स को विभिन्न प्रकार की अट्रैक्टिव स्कीम निकालती है जिसमें से वह किसी एक स्कीम की सहायता लेकर अपने Loan को ले सकता है और जरूरत के अनुसार अपनी एक्टिवा , बाइक लोन में से कोई एक चीज खरीद सकता है। RBL Bank se Two Wheeler Loan Kaise Le , RBL Bank Two Wheeler Loan Interest Rate , RBL Bank Loan Two Wheeler Eligibility Criteria , RBL Bank Two Wheeler Loan Required Documents , RBL Bank Two Wheeler Loan online apply आज की इस पोस्ट में हम शुरू से लेकर अंत तक सभी प्रकार की इंपॉर्टेंट Information को कवर करेंगे जिससे कस्टमर को किसी भी स्टेट में कोई प्रॉब्लम ना हो।

RBL Bank Two Wheeler Loan kya hai
टू व्हीलर लोन एक प्रकार का ऐसा लोन है जिसमें से कस्टमर रिक्वायरमेंट के अनुसार लोन ले सकता है। आरबीएल बैंक द्वारा कस्टमर्स को मोटरसाइकिल लोन , एक्टिवा लोन , स्कूटर लोन या फिर बाइक लोन इत्यादि प्रकार के टू व्हीलर व्हीकल आसानी पूर्वक लोन के रूप में दिए जाते हैं। आवेदक टू व्हीलर लोन लेकर अपने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर कर सकता है और अपने यातायात के साधन को सुविधाजनक बना सकता है। अगले कर आवेदक को किसी और के ट्रांसपोर्टेशन का इंतजार नहीं करना होता है वह एक जगह से दूसरी जगह आसानी पूर्वक जा सकता है इस प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए आवेदक टू व्हीलर लोन का आवेदन करते हैं।
Loan Amount | 10,000 ₹ to 5 Lakh |
Interest Rate | 14.50% to 16.60% |
Repayment Period | 12 Months to 36 Months |
Preferred Credit Score | 750 |
Employment Type | Salaried or Self Employed person |
RBL Bank se Two Wheeler Loan कितना ले सकते हैं ?
टू व्हीलर लोन का आवेदन करते समय कस्टमर कम से कम 10000 से लेकर 500000 तक का टू व्हीलर लोन अमाउंट आवेदन कर सकता है। पर आवेदक को क्राइटेरिया दिया जाता है जिससे वह उपरोक्त अमाउंट के बीच में कोई भी एक ए धनराशि चलकर वह अपने टू व्हीलर लोन का आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का preferred क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना जरूरी होता है। आवेदक को Tanure समय 12 महीने से लेकर 36 महीने के बीच होता है ।
RBL Bank Two Wheeler Loan Interest Rate
आरबीएल बैंक टू व्हीलर लोन आवेदन करते समय सबसे पहले आवेदक इंटरेस्ट रेट का क्राइटेरिया देखता है जोकि आरबीएल बैंक में टू व्हीलर लोन लेने पर कम से कम 14.50% से लेकर 16.7% के बीच में वार्षिक ब्याज दर लगाया जाता है। इसमें सभी प्रकार की शुल्क इंक्लूडेड होती है। इस प्रकार आवेदक Loan का आवेदन करके इसमें से इसके रेंज में किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट रेट का आवेदन कर सकती है।
RBL Bank Two Wheeler Loan Required Document
आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के कुछ रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स नीचे दिए गए हैं:
- आवेदक के पास से एप्लीकेशन फॉर्म का होना जरूरी है इस एप्लीकेशन फोन में कस्टमर के पास सभी प्रकार की डिटेल्स देनी होती है जो कि सभी पर्सनल डिटेल्स होते हैं इसके साथ-साथ आवेदक के फोटोग्राफ्स और सिग्नेचर की आवश्यकता होती है।
- कस्टमर के पास रेजिडेंशियल प्रूफ होना जरूरी होता है जिससे आवेदक का स्थाई पता चल सके। एड्रेस प्रूफ भी बोलते हैं।
- सबसे पहले आरबीएल बैंक में आवेदन करने के लिए आरबीएल बैंक के ग्राहक को सेल्फ एंप्लॉयड या सैलरीड पर्सन होना जरूरी है। इसका प्रूफ देने के लिए कस्टमर को आरबीएल बैंक में 3 महीने की सैलरी स्लिप और इसके साथ-साथ 3-6 महीने के बैंक स्टेटमेंट डिटेल्स बैंक में दिखाई होती है। कभी-कभी कस्टमर से आइटीआर डाक्यूमेंट्स भी दिए जाते हैं।
Axis Bank se Two Wheeler Loan kaise le
RBL Bank Two Wheeler Loan Eligibility Criteria
आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के कुछ मजबूरी थी क्राइटेरिया नीचे दिए गए हैं:
- कस्टमर को सबसे पहले भारत की नागरिकता होनी चाहिए तभी वह इस लोन के लिए एलिजिबल किया जाएगा।
- बैंक में आवेदन के लिए कस्टमर की आयु 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में होने चाहिए तो आवेदक आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन के लिए Eligible कर दिया जाएगा।
- यदि टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे सेल्फ एंप्लॉयड यह सैलरीड पर्सन होना चाहिए तभी वे टू व्हीलर लोन का आवेदन कर सकता है। इसके साथ-साथ आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।
RBL Bank Two Wheeler Loan Online Apply
आरबीएल बैंक में टू व्हीलर लोन लेने के लिए कस्टमर के पास दो माध्यम होते हैं जिसे की ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम बोलते हैं इस माध्यम के जरिए ही आवेदक किसी एक प्रक्रिया का चयन कर सकता है और अपनी सभी प्रकार की टू व्हीलर लोन की प्रोसेस को कंप्लीट कर सकता है। अगर बात करें ऑफलाइन माध्यम की तो आवेदक को आरबीएल बैंक में रेस्ट शाखा में जाकर सभी प्रकार की टू व्हीलर लोन की प्रोसेस कंप्लीट करनी होती है। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहता है तो उसे घर बैठे अपने फोन के माध्यम से कंप्लीट करनी होती है। इस प्रकार आवेदन दोनों में से किसी एक प्रक्रिया का चयन कर सकता है।
Conclusion:
आज के इस पोस्ट में आरबीएल बैंक की टू व्हीलर लोन की प्रोसेस करने के लिए सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन को शुरू से लेकर लास्ट तक आसान भाषा में बताया है जिससे कि हमारे आरबीएल बैंक के कस्टमर को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो और वह आसानी से इस लोन का आवेदन कर सके। आवेदक जब भी लोन का आवेदन करें तो उसे बैंक की procedure का पता होना चाहिए और सभी प्रकार के नियम एवं निर्देशों और इसके साथ-साथ की जानकारी आवश्यक है. RBL Bank se Two Wheeler Loan Kaise Le , RBL Bank Two Wheeler Loan Interest Rate , RBL Bank Loan Two Wheeler Eligibility Criteria , RBL Bank Two Wheeler Loan Required Documents , RBL Bank Two Wheeler Loan online apply तभी उसे आवेदन करना चाहिए इस पर अपना समय देने के लिए धन्यवाद।