SBI Bank se Gold loan कैसे लें ?
एसबीआई बैंक से अगर आप भी गोल्ड लोन को लेना चाहते हैं तो आप इस लोन को इसको पढ़कर काफी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं और उसी के आधार पर आवेदन करने का प्रयास कर सकते हैं। हमने इस आर्टिकल के माध्यम से लोगों को गोल्ड लोन कैसे दी जाती है और क्या-क्या डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होती है क्या क्या प्रोसीजर होता है यह सभी इंफॉर्मेशन को डिटेल में कवर किया है जो आवेदकों के लिए बहुत ही हेल्पफुल होगी।
आजकल लोगों के पास पर्याप्त इंफॉर्मेशन ना होने की वजह से वह लोन नहीं लेते हैं और अपनी फाइनेंसियल प्रॉब्लम से घिरे रहते हैं। SBI Bank se Gold Loan Kaise Le , SBI Bank se Gold Loan Interest Rate , SBI Bank Gold Loan Eligibility Criteria , SBI Bank Gold Loan Required Documents , SBI Bank Gold Loan Online Apply अगर आप भी एक हैं और इस प्रकार के लोन को लेना चाहते हैं तो आप यह पोस्ट पूरी पढ़ें। अगर आपके पास गोल्ड है तो आप उस गोल्ड को गिरवी रखकर बैंक से उसी गोल्ड के अनुसार लोन मिल जाती है और जब आपके पास रुपए आ जाए तो आप उस लोन क चुका कर अपना गोल्ड वापस ले सकते हैं। आपका गोल्ड सिक्योरिटी के साथ बैंक में लॉकर में रखा जाता है।

SBI Bank se Gold loan Kya Hai ?
गोल्ड लोन एक प्रकार का लोन होता है जो कि आवेदक को अपनी फाइनेंसियल समस्याओं से निजात पाने के लिए यह लोन देना पड़ता है। अगर बात करें गोल्ड लोन की तो इसमें आवेदक को अपने घर में रखा हुआ सोना को गिरवी रखना होता है और उसके बदले आवेदक को अमाउंट प्रदान किया जाता है जो की गोल्ड लोन कहलाता है। आवेदक को गोल्ड लोन अपने गोल्ड की क्वालिटी और वजन के अनुसार दिया जाता है। और आपके द्वारा दिया गया गोल्ड बैंक में सुरक्षित तौर पर लॉकर में रख लिया जाता है। और जब भी आप अपनी लोन का भुगतान करते हैं तो आपका गोल्ड वापस दे दिया जाता है।
SBI Bank se Gold Loan Kaise Le ?
बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले एक डॉक्यूमेंटेशन एप्लीकेशन फॉर्म या डीटेल्स फॉर्म भरना पड़ता है जिससे आवेदक की सभी डिटेल्स होती है। जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो आवेदक को लेटेस्ट दस्तावेजों की रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट के रूप में मांगे जाते हैं वह अपलोड करने होते हैं। जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो आवेदक को अपने को दिखाना होता है। इस प्रकार गोल्ड लोन का आवेदन कर सकेंगे।
Loan Ammount | Minimum: 20,000 Maximum: 50 Lakh |
Interest Rate | 7.50% per annum onwards |
Tanure Rate | Up to 36 Months |
Processing Fee | 0.25% + GST charges included |
Gold Scheme | Gold Loan , Liquid Gold Loan , Bullet Repayment Gold Loan |
SBI Bank se Gold loan कितना ले सकते हैं ?
एसबीआई बैंक एक बहुत ही विश्वसनीय संस्था है जिसमें की विभिन्न ग्राहक यहां से विभिन्न प्रकार के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए लोन लेते हैं। अगर बात करें एसबीआई बैंक के गोल्ड लोन की तो यह अभी तक को 20,000 से लेकर जो कि सबसे न्यूनतम अमाउंट लोन होती है। और अधिकतम 50 लाख तक का आवेदन आसानी पूर्वक गोल्ड लोन के माध्यम से कर सकता है। अपनी आवश्यकता अनुसार लोन की स्कीम चुन सकता है और वह 20000 से लेकर 50000 की अमाउंट कितने की भी आवश्यकता है उतनी लोन अमाउंट का आवेदन आसानी पूर्वक एसबीआई बैंक में जाकर कर सकता है। अगर बात करें इसकी Tanure रेट का तो इसका समय अधिकतम 36 महीने का होता है।
SBI Bank se Gold Loan Interest Rate
एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आवेदक को कुछ क्राइटेरियों को ध्यान में रखकर यह लोन दिया जाता है इस प्रकार आवेदक अगर अपनी आवश्यकता के अनुसार गोल्ड लोन का आवेदन करता है तो उसे इंटरेस्ट रेट 7.5% से शुरू हो जाता है। अगर आपको अधिक अमाउंट का गोल्ड लोन का आवेदन करते हैं और इसकी भुगतान का समय भी ज्यादा होता है तो इस वार्षिक ब्याज की दर को बढ़ा दिया जाता है जो आपको आवेदन करते समय निर्धारित कर दी जाएगी। का गोल्ड लोन का आवेदन करते हैं और इसकी भुगतान का समय भी ज्यादा होता है तो इस वार्षिक ब्याज की दर को बढ़ा दिया जाता है जो आपको आवेदन करते समय निर्धारित कर दी जाएगी। इसकी प्रोसेसिंग शुल्क .25% लगती है इसके साथ-साथ इसमें जीएसटी चार्जेस भी जोड़े जाते हैं ।
SBI Bank Gold Loan Eligibility Criteria
- एसबीआई बैंक में गोल्ड लोन को अप्रूव कर आने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी फैक्टर्स होते हैं जिनको आवेदक को ध्यान में रखना होता है जोकि निम्नलिखित है:
- SBI बैंक बैंक लोन एलिजिबिलिटी का आयु क्राइटेरिया कम से कम 18 वर्ष के ग्राहक इस लोन का आवेदन कर सकते हैं और अधिकतम 70 वर्ष तक के लोगों के लिए यह लोन दिया जाता है।
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए । आवेदन के पास इंडियन नेशनलिटी का होना आवश्यक है।
- जब भी ग्राहक एसबीआई बैंक में गोल्ड लोन के लिए आवेदन करता है तो सबसे पहले आवेदक द्वारा दी गई गोल्ड को अच्छे से जांचा परखा जाता है और उसके अनुसार उसकी क्वालिटी और गुणवत्ता को ही देखा जाता है। पर अगर आवेदक द्वारा दिया गया गोल्ड 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट पक्का होता है तो आवेदक को लोन देने के लिए एलिजिबल कर दिया जाता है।
SBI Bank Gold Loan Required Documents
एसबीआई बैंक में इलेजिबल होने के लिए कुछ सर्टिफिकेट बैंक में दिखाने पड़त हैं जो कि आवेदक के लेटेस्ट सर्टिफिकेट होने चाहिए और इसकी फोटोकॉपी एसबीआई बैंक में देनी होती है। नीचे दिए गए दस्तावेज रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट के रूप में एसबीआई बैंक में मांगे जाते हैं:
- Dully Filled Documentation Form: यह एक एप्लीकेशन फॉर्म होता है जिसमें आवेदक की सभी डिटेल्स दी गई होती हैं।
- Photograph : आवेदक के लेटेस्ट कलर दो फोटोग्राफ्स की आवश्यकता होती है और इसके साथ-साथ आवेदक के सिग्नेचर भी चाहिए होते हैं।
- KYC or Identify Proof : एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन को अप्रूव कर आने के लिए आवेदक को सबसे पहले केवाईसी प्रोसेस को कंप्लीट करना होता है। इस प्रोसेस को आइडेंटिफिकेशन बोलते हैं। Customer का आधार कार्ड , पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है।
- Residential Proof : आवेदक का रेजिडेंशियल प्रूफ के रूप में पैन कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस , यूटिलिटी बिल्स या फिर एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता होती है।
- Income Proof: जब भी आवेदक लोन के लिए आवेदन करता है तो उसकी बैंक डिटेल से और उसकी पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप और इनकम टैक्स रिटर्न्स आवश्यकता होती है।
- Witness Proof: एसबीआई बैंक अपने आवेदकों से गवाह का प्रूफ मांगती है जिसमें से यदि लोन लेने वाला व्यक्ति के पास अनएजुकेटेड है तो इस केस में उसे विटनेस प्रूफ की आवश्यकता होती है।
SBI Bank Gold Loan Online Apply
एसबीआई बैंक में गोल्ड लोन लेने के लिए विभिन्न प्रकार के ऑप्शन मौजूद होते हैं जिसमें से आवेदन एक माध्यम को चुन सकता है और अपनी गोल्ड लोन की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है अगर बात करें हम इसके माध्यम की तो आवेदक ऑफलाइन माध्यम यानी कि बैंक में जाकर अपनी सभी प्रक्रिया पूरी कर सकता है। दूसरा ऑप्शन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वह लोन लेने की प्रक्रिया आ सकता है। योनो एप के माध्यम से बहुत इस लोन को ले सकता है। पर इसमें से आवेदक को जिसमें माध्यम से सही लगे वह मिल सकता है।
Conclusion:
दोस्तों, आज की पोस्ट मैंने आपको बताया कि गोल्ड लोन के क्या प्रोसीजर होते हैं और आवेदक को कौन-कौन सी प्रोसेस करनी पड़ती है। पर इस ब्लॉग के माध्यम में हमने आवेदकों को यह जानकारी देने की कोशिश की है कि वह लोन लेते समय किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और वह यह ब्लॉक को पढ़कर सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन को प्राप्त कर लें और आसानी पूर्वक लोन का आवेदन कर सकें।
पहले गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सभी प्रकार की टर्म्स एंड कंडीशन को ध्यान में रखना होगा और उसी के बाद जब वह बैंक की सभी नियम एवं शब्दों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले तभी आवेदन करें। SBI Bank se Gold Loan Kaise Le , SBI Bank se Gold Loan Interest Rate , SBI Bank Gold Loan Eligibility Criteria , SBI Bank Gold Loan Required Documents , SBI Bank Gold Loan Online Apply अगर उसे बाद में किसी भी प्रकार की समस्या हुई तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे। इस पोस्ट पर अपना मूल्यवान समय देने के लिए धन्यवाद।