दोस्तों अगर आप Udemy से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इस पोस्ट को पूरा पढ़ें हम इस पोस्ट में आपको सभी प्रकार की पैसे कमाने के तरीके बताएंगे जिससे आपको पैसे कमाने में कोई समस्या ना हो। आज के इस दौर में हर एक इंसान अपना एक फाइनेंसियल अच्छा करियर चाहता है और अगर यह करिए हम अपने घर बैठे बना सकते हैं तो हमें भी इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना चाहिए जिसमें से हम आपको सभी प्रकार की नियम एवं निर्देश बताएंगे जिनको फॉलो करके आप Udemy के माध्यम से अच्छा खासा रुपए कमा सकते हैं।

हेलो niodemy.in में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने वाले है कि Udemy Kya Hai? Aur Udemy se Paise Kaise Kamaye अगर आप भी यह जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है।
Udemy kya hai :-
Udemy एक स्टडी प्लेटफार्म है।जहाँ से आप कोई भी कोर्स सिख सकते है। यहा आपको कुछ कोर्स फ्री में मिलेंगे तो कुछ कोर्स आपको पैसे देकर खरीदने होंगे। Udemy एक फुल्ली Trusted website है,क्योंकि यहा 24 मिलियन स्टूडेंट्स कोर्स सीखना चाहते है।
अगर आपको यहा से कोर्से करना है तो आपको सबसे पहले यहा एकाउंट बनाना होगा। तो चलिए अब हम जानते है कि Udemy पर एकाउंट कैसे बनाये।
Udemy par अकाउंट कैसे बनाए ?
Udemy पर एकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले udemy की साइट पर जाना होगा। साइट पर जाने के बाद आपको sign in करना होगा। sign in करने के बाद आपको जो कोर्स करना है वह कोर्स आप कर सकते है।
Udemy App से पैसे कैसे कमाए | Udemy App Se Paise Kaise Kamaye ?
Udemy app से पैसे कैसे कमाए में हम पोपुलर तरीको के बारे में यहाँ जानेगे. मुख्य रूप से उदेमी से पैसे कमाने के दो तरीके प्रचलित हैं.पहला तरीका है अपना कोर्स बनाकर इस एप्प पर फीचर करके ढेर सारे पैसे कमाए जा सकते हैं. दूसरा तरीका है Udemy का Affiliate Program ज्वाइन करके. दोनों के बारे में हम यहाँ जानेगे।
Udemy में कोर्स बनाकर पैसे कैसे कमाए ?
Udemy प्लेटफोर्म पर मुख्यतः दो टाइप के लोग है पहले लर्नर जो निर्धारित शुल्क अदा कर क्वालिटी कोर्सेज के द्वारा स्किल सीखते है. तथा दूसरे प्रकार के लोग ट्रेनर है जो अपने ज्ञान को समेटकर कोर्स के रूप में प्रस्तुत करते है तथा बदले में मोटी कमाई पाते हैं।
Udemy अपने यूजर्स को प्रत्येक कोर्स को रेट करने का मौका भी देता हैं. माना किसी कोर्स को यूजर्स ने 4 स्टार रेटिंग दी है तो यकीनन वह 3 स्टार रेट वाले कोर्स की तुलना में अधिक सेल होगा.Udemy पर कोर्स सेलिंग में बड़ा फेक्टर रेटिंग का हैं ।
जाहिर तौर पर अगर आपका कंटेट क्वालिटी से भरपूर है तथा लोगों की मदद करने वाला है तो भर भरकर अच्छी रेटिंग आएगी.वही अगर आपके कोर्स से लोगों को कोई विशेष लाभ नहीं हो रहा है तो आप न ही अच्छे रेटिंग प्राप्त कर सकते है न ही Udemy से अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Udemy app पर अपने टेलेंट का सही उपयोग करने के लिए जरूरी है आप अच्छी मेहनत कर अपने कंटेट को बेहतरीन अंदाज में लोगों के सामने पेश करें।
Udemy एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए?
Udemy से paise kamane का दूसरा popular तरीका है udemy के Affiliate Program से जुड़ना. Affiliate Program से आप paise kaise कमा सकते है इसके बारे में यहाँ जानकारी दी गई हैं.
Udemy Affiliate Program से कैसे जुड़े ।
• Udemy की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे तथा सबसे नीचे फूटर में दिए गये एफिलिएट के लिंक पर क्लिक करें.
•क्लिक करने के पश्चात आपके सामने ज्वाइन नाउ का एक विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें.
•अब आप Linkshare की साईट पर रिडायरेक्ट हो जाए तथा आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा उसे भरे.
•इसी के साथ आपका उदेमी का एफिलियेट खाता तैयार है यहाँ दी गई Affiliate Link से आप कमाई शुरू कर सकते है
Udemy App se कितना पैसा कमा सकते हैं?
अगर आपके कोर्स को अच्छी रेटिंग मिलती है तो आप उदेमी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं .उदेमी पर पैसे कमाना इस बात पर निर्भर करता है कि आपके कोर्स का Price क्या है और यूजर ने किस प्रकार से आपके कोर्स को लिया ।
Ghar Baithe Jobs for Ladies 2023
Conclusion :-
इस लेख के द्वारा हमने आपको Udemy Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकरी बहुत ही आसान शब्दों में दी है जिससे आप आसानी से उदेमी से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में समझ गए होंगे.अगर आपके अंदर भी कोई Talent है तो आप भी जरुर उदेमी का सहारा लेकर कोर्स बनाकर बेच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं उअर साथ में ही आप उदेमी के Affiliate Program से पैसे कमा सकते हैं ।
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और उदेमी से पैसे कमाने में उनकी भी मदद करें।